बृजभूषण शरण सिंह के यहां पहुंचे यूट्यूबर संजय यदुवंशी तो मच गया भारी बवाल, फिर किया गया उन्हें नजरबंद

Sanjay Yaduvanshi Youtuber: बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रकथा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर के मशहूर यूट्यूबर और गायक संजय यदुवंशी वहां पहुंचे. आलम यह था कि पवन सिंह जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद संजय यदुवंशी को देखने के लिए ऐसी भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी.

Who is Sanjay Yaduvanshi

नितिन श्रीवास्तव

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 04:48 PM)

follow google news

Who is Sanjay Yaduvanshi: गोंडा के नंदिनी निकेतन में बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रकथा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर के मशहूर यूट्यूबर और गायक संजय यदुवंशी वहां पहुंचे. आलम यह था कि पवन सिंह जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद संजय यदुवंशी को देखने के लिए ऐसी भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बद से बदतर हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कारणों से संजय को कुछ देर के लिए नजरबंद भी किया. इस घटना के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं कि संजय की फैन फॉलोइंग के आगे बड़े-बड़े दिग्गज फीके पड़ गए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या दबदबा वाले बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ में संजय यदुवंशी का दबदबा भारी पड़ गया?

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो रिपोर्ट

कौन हैं सुल्तानपुर के संजय यदुवंशी

सुल्तानपुर के एक बेहद साधारण किसान परिवार से आने वाले संजय यदुवंशी आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने संजय यादव कॉमेडी नाम से YouTube चैनल शुरू किया था. बाद में उनके भाई शिवा यादव भी साथ जुड़ गए. कॉमेडी से पहचान मिली लेकिन 108 पर लद के जाबा गाने ने उन्हें सिंगिंग का सुपरस्टार बना दिया. वह कभी यूपीएससी के अफसर बनना चाहते थे और आर्मी में जाना चाहते थे. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह सपना अधूरा रह गया. संजय के पिता सियाराम यादव कभी हरियाणा में ऑटो चलाते थे. संजय ने अपनी पहली कमाई से एक साइकिल खरीदी थी. लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने 2023 में बुलेट और 2025 तक उनके दरवाजे पर स्कॉर्पियो और थार जैसी गाड़ियां खड़ी कर दीं. आज वह अवध के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक माने जाते हैं.

क्या इनवाइट मिला था या बिन बुलाए पहुंचे?

संजय के इस दौरे को लेकर एक नया विवाद भी शुरू हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया था. वहीं संजय के परिजनों का दावा है कि उन्हें तीन दिन पहले कॉल आया था और निमंत्रण मिलने के बाद ही वह राष्ट्रकथा में शामिल होने पहुंचे थे.इस बीच संजय का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वह हाथ जोड़कर अपने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब संजय चर्चा में हैं. कुछ समय पहले भी एक दूसरे गुट के साथ मारपीट के विवाद में उनका नाम आया था जिसमें वह खुद भी चोटिल हुए थे. राष्ट्रकथा में हुई इस ताजा घटना ने एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर ला दिया है.

ये भी पढ़ें: SIR के बाद यूपी के मुस्लिम बहुल जिलों में कितने वोट कटे? जिलेवार ये आंकड़े आपको चौंका देंगे

 

    follow whatsapp