UP Weather Update: यूपी के मौसम में 11 जनवरी से आएगा ये बड़ा बदलाव, IMD ने बताया क्यों होगा ऐसा

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 11 जनवरी से मौसम रहेगा साफ. कोहरे में आएगी कमी और बढ़ेगा दिन का तापमान. 'पश्चिमी विक्षोभ' ने दी यूपी को ठंड से बड़ी राहत.

UP Weather Update

यूपी तक

• 06:30 AM • 11 Jan 2026

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और गलन झेल रहे लोगों के लिए राहत की नई सुबह आई है. मौसम विभाग (IMD) ने खुशखबरी दी है कि आने वाले 11 जनवरी से प्रदेश में मौसम सुधरेगा, कोहरा छंटेगा और सूरज की तपिश से दिन के तापमान में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें...

क्यों नरम पड़े ठंड के तेवर?

मौसम में आए इस बड़े बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हाथ है. वैज्ञानिक भाषा में कहें तो पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर हवा का एक दबाव बना है, जिसने उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के रुख को मोड़ दिया है. इसी बदलाव की वजह से शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हुई, जिससे वातावरण साफ हुआ और कोहरे की चादर फटने लगी.

11 जनवरी के बाद कैसा रहेगा हाल?

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यूपी का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा:

  • धूप का दम: अब Cold Day के हालात नहीं रहेंगे. दोपहर में अच्छी धूप खिलेगी, जिससे गलन वाली ठंड से पीछा छूटेगा.
  • कोहरे से आजादी: कोहरा अब बहुत घना नहीं होगा. सुबह-शाम धुंध रह सकती है, लेकिन विजिबिलिटी में सुधार होगा.
  • बढ़ेगा तापमान: दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
  • सूखा रहेगा मौसम: बारिश की अब कोई बड़ी चेतावनी नहीं है, मौसम पूरी तरह शुष्क (Dry) बना रहेगा.

अगर आप पिछले कई दिनों से सूरज का इंतजार कर रहे थे, तो अब बाहर निकलने का वक्त है. 11 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा और कड़ाके की ठंड से बड़ी राहत मिलेगी.

    follow whatsapp