हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. बता दे कि राम मंदिर में एक कश्मीरी शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए देखा गया था जिसके बाद उसको हिरासत में लिया गया है. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्ककर दिया है और मामले की जांच अभी जारी है. जानकारी के अनुसार, यह शख्स मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद शुरुआत में दर्शन कर रहा था लेकिन इसके बाद इसने सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास किया.
ADVERTISEMENT
कौन है अहद शेख?
हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान अब्दुल अहद शेख के रूप में हुई है. वह लगभग 55 साल का है और जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी बताया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में अहद शेख ने बताया कि उसकी यात्रा का एक उद्देश्य अजमेर जाना था. लेकिन अयोध्या आने का कारण और मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का इरादा फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. हिरासत में लिए जाने के बाद अहद शेख की तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से काजू और किशमिश बरामद हुए हैं.
मंदिर में संदिग्ध गतिविधि
सुरक्षा बलों के अनुसार अहद शेख ने गेट D1 से मंदिर परिसर में प्रवेश किया था. शुरुआत में उसने दर्शन किए लेकिन कुछ समय बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास किय. उनकी यह गतिविधि सुरक्षा कर्मियों की नजर में संदिग्ध आई, जिसके बाद उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल यह पता लगाने में लगी हैं कि अहद शेख किसके कहने पर आया. अयोध्या में उसकी योजना क्या थी और उसने मंदिर परिसर में ऐसा क्यों किया.
सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
अयोध्या राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाबलों ने मामले को गंभीरता से लिया है. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल यह पता लगाने में लगी हैं कि अहद शेख किसके कहने पर आया. अयोध्या में उसकी योजना क्या थी और उसने मंदिर परिसर में ऐसा क्यों किया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मकान मालिक ने विधवा को पिलाई कॉफी, वो हुई बेहोश… लखनऊ के अंकित पाल ने फिर किया ये सब
ADVERTISEMENT









