UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बीते कई दिनों से हाड़ कपा देने वाली ठंड और घने कोहरे की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को अब थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, आगामी 11 जनवरी तक राज्य में ठंड का असर कम होगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
ADVERTISEMENT
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके साथ ही हरियाणा के ऊपर हवाओं का एक चक्रवात बना है. इन दोनों के असर से उत्तर प्रदेश की हवाओं की दिशा और गति बदल गई है. इसी वजह से शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली. इस बदलाव के कारण वायुमंडल में छाई कोहरे की मोटी चादर जल्दी छंट गई, जिससे सूरज की तपिश जमीन तक पहुंची और दिन के तापमान में इजाफा हुआ.
कोहरा होगा कम, खिलेगी धूप
मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में शीत दिवस जैसी स्थिति लगभग समाप्त हो गई है. 11 जनवरी तक के लिए विभाग ने निम्नलिखित अनुमान जताए हैं:
ADVERTISEMENT









