उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अछनेरा थाना क्षेत्र में पुरामना नहर के किनारे दो दोस्तों के खून से सने शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान नेत्रपाल (38) और कृष्ण पाल उर्फ कैपी के रूप में हुई है. इस डबल मर्डर की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
रविवार शाम को नेत्रपाल और कृष्ण पाल अपने घर से एक साथ निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे तो पुरामना नहर के पास झाड़ियों में दो लाशें देखकर हैरान रह गए. पास जाकर देखा तो पता चला कि ये नेत्रपाल और कृष्ण पाल ही थे. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दोनों मृतकों के सिर पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान थे और उनके दोनों पैर कपड़े की रस्सियों से बंधे हुए थे. घटनास्थल पर सड़क किनारे खून फैला हुआ था.पुलिस को मौके से गुटखा, डिस्पोजल ग्लास और पानी के पाउच भी मिले जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों को शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और फिर शवों को नहर के किनारे फेंक दिया गया.
जब पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो अछनेरा चौराहे पर ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने शवों को नीचे उतारकर सड़क पर रख दिया और करीब 30 मिनट तक जाम लगाकर हंगामा किया. परिजनों की मांग थी कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
इस संबंध में एसीपी अछनेरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह धारदार हथियार से की गई हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. हालांकि यह घटना किरावली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. लेकिन शव अछनेरा थाना क्षेत्र में मिले हैं जिससे जांच थोड़ी जटिल हो गई है. इस निर्मम वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
