आगरा में बड़े भाई की साली से मिलने पहुंचा था प्रेमी, गांव वालों ने पहले पकड़कर पीटा और फिर उसकी मन की मुराद पूरी कर दी

आगरा के खलकी मढैया में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को मिली उन्होंने प्रेमी को पकड़कर पीट दिया. लेकिन बाद में दोनों की सहमति से उनकी शादी करा दी गई.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 10:57 AM • 26 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है. यहां शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर गांव खलकी मढैया में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को मिली उन्होंने प्रेमी को पकड़कर पीट दिया. लेकिन बाद में दोनों की सहमति से उनकी शादी करा दी गई. बता दें कि लड़की लड़के के बड़े भाई की साली लगती है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

ये पूरी घटना खलकी मढैया का है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने मध्यप्रदेश से आया था. लेकिन जब प्रेमी और प्रेमिका आपस में मिल रहे थे तभी गांव वाले वहां पहुंच गए. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई के बाद उसकी शादी लड़की से करा दी गई.लेकिन शादी करने से पहले लड़के के पिता को बाकायदा गांव बुलाया गया. लड़के के पिता रायपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पिता के गांव पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में बैठकर बातचीत हुई। बातचीत में आपस में तय हुआ कि दोनों की शादी कर दी जाए। प्रेमी व प्रेमिका की गांव के मंदिर में शादी की रस्म पूरी की गई.

इस दौरान लड़की वालों ने बकायदा कन्यादान किया और फिर विदा किया. प्रेमी प्रेमिका शादी के बाद पति-पत्नी बन गए. कैमरे के सामने प्रेमी ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग डेढ़ साल से चल रहा है. यही बात प्रेमिका ने भी दोहराई.बता दें कि लड़की-लड़के के बड़े भाई की रिश्ते में साली लगती है.दोनों परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. बताया जा रहा है कि शादी के बाद लड़का अपनी पत्नी को लेकर अपने फूफा के घर चला गया है. अब लड़के की शादी का रजिस्टार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

    follow whatsapp