सिलेंडर लीक होने से लगी आग में झुलसते पिता को बचाने के लिए उससे लिपट गईं बेटी कुमकुम और दिव्या! आगरा की दर्दनाक घटना

जसोल गांव के रहने वाले जितेंद्र के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ. पत्नी ने जब इसकी सूचना दी तो जितेंद्र सिलेंडर चेक करने रसोई में गए. तभी अचानक आग भड़क उठी.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 10:32 AM • 25 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा से करीब 70 किलोमीटर दूर जसोल गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में अचानक आग लग गई. यह गांव चंबल इलाके के बाहर क्षेत्र में है. आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बाह पहुंचाया है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

कैसे लगी आग

जसोल गांव के रहने वाले जितेंद्र के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ. पत्नी ने जब इसकी सूचना दी तो जितेंद्र सिलेंडर चेक करने रसोई में गए. तभी अचानक आग भड़क उठी. शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा खोला. लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी.

पिता को बचाने बेटियों ने जान जोखिम में डाली

आग में घिरे पिता को बचाने के लिए उनकी बेटियां कुमकुम और दिव्या दौड़ीं और उनसे लिपट गईं. इस दौरान वे भी झुलस गईं. इसी कोशिश में परिवार के अन्य सदस्य भी आग की लपटों में आ गए. तीन मिनट में पूरा परिवार झुलस चुका था.

सीएचसी बाह के डॉक्टर ने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर है. अधिकांश को 30 से 90 प्रतिशत तक जलन हुई है. बेहतर इलाज के लिए सभी को आगरा रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की. उन्होंने कहा कि राहत और मदद के सभी उपाय तुरंत किए जा रहे हैं.

    follow whatsapp