आगरा के उन इलाकों की लिस्ट जहां जमीन का सर्किल रेट 40% तक बढ़ा, धुंआधार बढ़ जाएगी प्लॉट्स की कीमत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रशासन ने 8 साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है. सर्किल रेट के बढ़ने का सीधा असर संपत्ति खरीदने वालों पर पड़ेगा. नए सर्किल रेट के बाद जमीन, मकान और दुकान खरीदना 40 प्रतिशत महंगा हो जाएगा.

Agra New Circle Rate

यूपी तक

• 10:32 AM • 20 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रशासन ने 8 साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है. सर्किल रेट के बढ़ने का सीधा असर संपत्ति खरीदने वालों पर पड़ेगा. नए सर्किल रेट के बाद जमीन, मकान और दुकान खरीदना 40 प्रतिशत महंगा हो जाएगा. नए सर्किल रेट की वजह से आवासीय क्षेत्रों में दरें 30 से 40% तक बढ़ेंगी. व्यावसायिक दरों में 35 से 40% तक वृद्धि देखने को मिलेगी और रोड सेगमेंट में दरें 50% तक बढ़ीं हैं. वहीं नवविकसित क्षेत्रों में 30% और औद्योगिक क्षेत्रों में 30% तक वृद्धि होगी. 

यह भी पढ़ें...

नए सर्किल रेट लागू होने के साथ ही अब फव्वारा में दुकान की कीमत 1.95 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर और संजय प्लेस में 1.84 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर हो जाएगी. वहीं एमजी रोड, कमला नगर, जयपुर हाउस और फतेहाबाद रोड समेत अन्य जगहों में भी संपत्ति खरीदने पर जनता की जेब और ढीली होगी.

सड़क की चौड़ाई के हिसाब से दरें

नए सर्किल रेट में सड़क की चौड़ाई को आधार बनाया गया है. 9 मीटर, 18 मीटर और उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर अलग-अलग दरें तय हुई हैं. इसके अलावा वाणिज्यिक संपत्ति जैसे दुकान, कार्यालय और गोदाम की भूमि का दर भी अलग-अलग होगा.

इन इलाकों के जान लें नए सर्किल रेट

संजय प्लेस नौ मीटर मार्ग पर: ₹1,02,000 से बढ़कर ₹1,53,000
संजय प्लेस व्यावसायिक भवन में दुकान: ₹1,21,000 से बढ़कर ₹1,84,000
आजाद फिलिंग स्टेशन से यश बैंक तक: ₹89,500 से बढ़कर ₹1,34,000
एमजी रोड (हरीपर्वतन से नालबंद चौरा): ₹83,000 से बढ़कर ₹1,24,000
कमला नगर बी, सी, डी ब्लॉक: ₹55,000 से बढ़कर ₹74,000
कमला नगर ए, ई, एफ, जी, एच ब्लॉक: ₹38,000 से बढ़कर ₹51,000
फव्वारा में दुकान: ₹1,30,000 से बढ़कर ₹1,95,000
हींग की मंडी में दुकान: ₹1,00,000 से बढ़कर ₹1,50,000

    follow whatsapp