आगरा में मूर्ति विसर्जन के समय टूटा परिवारों का सहारा... नदी में डूबे 11 लोग, 5 को निकाला गया बाहर, 4 की नहीं बची जान

Agra News: दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबे 11 युवक. खेरागढ़ में मातम. 4 शव बरामद, 1 युवक अस्पताल में. सीएम योगी ने जताया गहरा शोक. NDRF/SDRF का रेस्क्यू जारी.

आगरा में मूर्ति विसर्जन के समय छिन गई लोगों की खुशियां!

अरविंद शर्मा

• 12:07 PM • 03 Oct 2025

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरवुवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां उटंगन नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय कुसियापुर मौजा डुंगरवाला गांव के 11 युवक नदी में डूब गए. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर आ गए. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार हाथ में माइक लेकर सभी ग्रामीणों से सड़क पर जाने की अपील करते रहे. अपील करते समय उन्होंने नदी से एक युवक निकाले जाने की भी बात कही. रात्रि में भी नदी में डूबे युवकों को तलाशने का काम जारी रहा. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में देखें अभी मौके पर क्या हो रहा:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त आगरा, अपर पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, डीसीपी पश्चिमी, एडीएम एफआर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौके पर NDRF, SDRF, PAC आगरा-इटावा और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया. अब तक की कार्रवाई में 5 युवकों को नदी से बाहर निकाला गया है, जिनमें 4 को मृत घोषित कर दिया है. जबकि एक का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में जारी है. अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. इस दुखद मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने  शोक व्यक्त किया है. 

सीएम योगी के कार्यालय से X पर पोस्ट करते हुए कहा गया, "मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद आगरा में एक दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं."

 

खेरागढ़ उप जिलाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार डूबने वाले युवकों के ये हैं नाम:

  • 1. ओमपाल पुत्र प्रेमचन्द्र (25 वर्ष)
  • 2. हरेंद्र पुत्र यादव सिंह (20 वर्ष)
  • 3. गगन पुत्र यादव सिंह (24 वर्ष)
  • 4. अभिषेक पुत्र कुमारसज्जन (16 वर्ष)
  • 5. भगवती पुत्र मुस्तरीलाल (22 वर्ष)
  • 6. आके पुत्र किसान सिंह (16 वर्ष)
  • 7. सनी पुत्र रामवीर (16 वर्ष)
  • 8. सचिन पुत्र अतर सिंह (17 वर्ष)
  • 9. विष्णु पुत्र राजू (20 वर्ष)
  • 10. गजेन्द्र पुत्र रघुवंशी (20 वर्ष)
  • 11. नामालूम पुत्र खुशनाथ (18 वर्ष)

मामले में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  सुधीर गर्ग ने कही ये बात:

अभी मौके पर क्या-क्या हो रहा?

पुलिस आयुक्त आगरा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की है. राहत व बचाव कार्य को तेज करने के लिए लगातार NDRF, SDRF, PAC की टीमों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुधीर गर्ग समेत जिले के कई अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. प्रशासन लगातार स्थानीय नागरिकों को सांत्वना दे रहा है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स वर्कर के साथ बहुत गलत कर यूपी भाग आया था आगरा का 'नेता', पुलिस ने पकड़ा तो पूरी कहानी खुली

    follow whatsapp