सपा चीफ अखिलेश यादव की मुलाकात से पहले रामपुर में आजम खान के घर पहुंची एंटी सबोटेज टीम

UP Political News: सपा चीफ अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा. यूपी पुलिस की एंटी सबोटेज टीम ने आजम के आवास पर ली एंट्री. वहीं अखिलेश के बरेली/मुरादाबाद रूट पर प्रशासन से कशमकश जारी. देखें लेटेस्ट अपडेट.

Anti Sabotage Team at Azam Khan House.

समर्थ श्रीवास्तव

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 10:30 AM)

follow google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के आज आजम खान से होने वाली मुलाकात से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. एक तरफ प्रशासन और सपा के बीच अखिलेश के एयरपोर्ट रूट को लेकर जबरदस्त कशमकश जारी है, वहीं दूसरी तरफ आजम खान के आवास पर यूपी पुलिस की एंटी सबोटेज टीम (Anti Sabotage Team) की एंट्री हो गई है.

यह भी पढ़ें...

क्यों आई है एंटी सबोटेज टीम?

यूपी पुलिस की एंटी सबोटेज टीम आजम खान के रामपुर स्थित आवास पहुंची है. यह टीम सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आवास और आसपास के इलाके का जायजा ले रही है. सुरक्षा मानकों के तहत किसी भी वर्तमान या पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे से पहले यह विशेष टीम सुरक्षा जांच करती है. इस जांच ने पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में सुरक्षा घेरे को और कस दिया है. 

बरेली या मुरादाबाद? रूट विवाद पर 'लखनऊ में रोकने' की बात आई सामने

अखिलेश यादव का रामपुर पहुंचने का प्लान बरेली एयरपोर्ट उतरना है, जबकि प्रशासन उन्हें मुरादाबाद उतारने का प्लान जारी किया है. सपा की तरफ से मुरादाबाद रूट लेने से फिलहाल मना कर दिया गया है. प्रशासन मान-मनौव्वल में जुटा है, लेकिन बड़ी खबर यह है कि अगर सपा प्रमुख प्रशासन की बात नहीं मानते हैं, तो उन्हें लखनऊ में ही रोका जा सकता है. रूट पर बना यह गतिरोध मुलाकात को टाल सकता है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. 

यह मुलाकात क्यों है इतनी महत्वपूर्ण?

यह मुलाकात महज शिष्टाचार भेंट से कहीं ज्यादा है. आजम खान के बसपा में जाने की अटकलों के बीच यह सपा के लिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश मानी जा रही है. आजम खान शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने पर सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा था. आजम खेमे ने इसे राजनीतिक उपेक्षा के तौर पर देखा था. 

मालूम हो कि अखिलेश यादव आज सुबह 11:15 बजे प्राइवेट विमान से बरेली पहुंचने वाले थे, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामपुर रवाना होते. मगर उससे पहले प्रशासन की अखिलेश से इस नई मांग ने पेंच फंसा दिया है. क्या इस सियासी उठापटक के बीच अखिलेश यादव आजम खान की नाराजगी दूर कर पाएंगे? यह देखना अब रोचक होगा.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात पर फंसा नया पेंच... सपा चीफ ने नहीं मानी ये बात तो रोका जाएगा उन्हें लखनऊ में

    follow whatsapp