आगरा में ताजमहल के पास से पकड़े गए 7 शोहदे... जबरन पर्यटकों पर बना रहे थे ये दबाव

आगरा में ताजमहल के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई. पर्यटकों से जबरन खरीददारी कराने और उत्पात मचाने के आरोप में सात शोहदे गिरफ्तार. पर्यटन पुलिस ने दी ये सख्त चेतावनी.

Agra News

अरविंद शर्मा

02 Oct 2025 (अपडेटेड: 02 Oct 2025, 03:33 PM)

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के आसपास सात शोहदों को पुलिस ने दबोचा है. पर्यटकों से जबरन खरीददारी कराने और उत्पात मचाने की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है. पर्यटन प्रभारी इंस्पेक्टर रूबी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से पर्यटकों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि कुछ शोहदे और हॉकर जबरन सामान बेचने और खरीददारी कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. इससे न केवल ताजमहल आने वाले सैलानियों की सुविधा प्रभावित हो रही थी, बल्कि आगरा की पर्यटन छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था. इस कार्रवाई के दौरान सातों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया. उन्हें मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. 

पर्यटन पुलिस का कहना है कि ताजमहल परिसर में जबरनखोरी और उत्पात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है, इसलिए भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स वर्कर के साथ बहुत गलत कर यूपी भाग आया था आगरा का 'नेता', पुलिस ने पकड़ा तो पूरी कहानी खुली

    follow whatsapp