UP Weather Update: यूपी में मई के पहले हफ्ते से ही बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ जाएगा. ऐसे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच जाएगा.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 10 मई को पूरे यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी.इस दिन हवाओं की गति में कमी आ सकती है, लेकिन बारिश और गरज-चमक का असर कुछ क्षेत्रों में देखा जाएगा.
कहां कैसा रहा तापमान
आपको बता दें कि यूपी में शुक्रवार को दोपहर बाद ज्यादातर जिलों में फिर से धूप निकल आई, जिससे तापमान में दोबारा बढ़ोतरी दर्ज की गई. वाराणसी में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बस्ती में भी पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
बढ़ने वाली है गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना हैं. उसके बाद धीरे-धीरे गर्मी में इजाफा होना शुरू हो जाएगा और अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 6-7 दिन में न्यूनतम तापमान में भी बदलाव आएगा और ये 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: झांसी में रहने वाली बहन शबाना ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बताई वो बात जो कम लोगों को है पता!
ADVERTISEMENT
