चाहे जो हो जाए सपोर्ट पकिस्तान को करेंगे...संभल के रियाज ने किया ऐसा पोस्ट, फिर जो हुआ वो भी जानें

Sambhal Police Riyaz Arrest: संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक आपत्तिजनक रील पोस्ट करने के आरोप में रियाज को गिरफ्तार किया. 8 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर "पेलेस्टाइन बॉय" नामक आईडी से पोस्ट की गई रील में पाकिस्तान का झंडा और समर्थन संदेश था.

यूपी तक

• 05:22 PM • 09 May 2025

follow google news

Sambhal News: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच संभल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में रियाज नामक युवक को अरेस्ट किया है. पुलिस ने रिजाय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश भी कर दिया है. पुलिस ने कहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बता दें कि पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. 
 
पुलिस ने बताया कि 8 मई 2025 को इंस्टाग्राम आईडी @btwitsreddy पर "Palestine boy" नाम से एक रील मिली, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री थी. रील में "चाहे जो हो जाए स्पोर्ट तो बस...!! पाकिस्तान को करेंगे...!!" लिखा था और पाकिस्तान का झंडा प्रदर्शित किया गया था. इस पोस्ट को रियाज ने शेयर किया था. रियाज के पिता का नाम अशफाक है और वह बहजोई कस्बे के कुरेशियान मोहल्ले का रहने वाला है.  

यह भी पढ़ें...

थाना बहजोई पुलिस टीम द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर रील शेयर करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @Krishan_IPS की बाइट ।#UPPolice #GoodWorkUPP https://t.co/55SwiAsEaS pic.twitter.com/CtZOZOub62

पुलिस ने रिजाय के कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे यह रील पोस्ट की गई थी. पूछताछ के बाद थाना बहजोई में रियाज के खिलाफ मुकदमा संख्या 169/2025, धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. संभल पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर शांति भंग करने वाली सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. 
 

    follow whatsapp