'Dance of the Hillary' वीडियो खोलते ही फॉर्मेट हो जाएगा मोबाइल,सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की सच्चाई जानिए

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से फैल रही हैं. इनमें कई  वायरल मैसेज ऐसे हैं, जिन्होंने लोगों को भ्रमित किया है.

fact check news

यूपी तक

• 03:25 PM • 09 May 2025

follow google news

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से फैल रही हैं. इनमें कई  वायरल मैसेज ऐसे हैं, जिन्होंने लोगों को भ्रमित किया है. इस बीच एक मैसेज ऐसा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों तक देशभर में सभी ATM बंद रहेंगे. इस मैसेज में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन पेमेंट न करें और "Dance of the Hillary" नामक किसी वीडियो को न खोलें क्योंकि यह एक खतरनाक वायरस है जो मोबाइल फोन को पूरी तरह खराब कर सकता है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मैसेज की सच्चाई क्या है? आइए आपको खबर में आगे इसकी हकीकत बताते हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्या है वायरल मैसेज में?

सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर फैल रहे इस फर्जी मैसेज में दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच साइबर हमले और युद्ध जैसे हालात की वजह से सरकार ने अगले कुछ दिनों के लिए सभी ATM बंद करने का फैसला किया है. मैसेज में लोगों को सलाह दी गई कि वे जल्दी से ATM से पैसे निकाल लें और जरूरी सामान इकट्ठा कर लें.

इस बीच प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक X हैंडल  के जरिए इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया और इसे पूरी तरह फर्जी बताया. PIB Fact Check ने साफ रूप से कहा है कि एटीएम बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है और न ही ऐसा कोई खतरा है जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हों. 

वहीं 'Dance of the Hillary' को लेकर भी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ‘डांस ऑफ द हिलेरी’ नामक खतरनाक वायरस फैलाने की कोशिश कर रहा है. यह मैलवेयर व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम और ईमेल जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए भेजा जा रहा है. यह आमतौर पर वीडियो या दस्तावेज के रूप में आता है. एक बार खुलने के बाद, यह आपके फोन या कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी बैंक जानकारी, पासवर्ड और निजी फाइलों जैसे संवेदनशील डेटा को चुरा सकता है.

ऐसे किसी दावे को भी PIB ने फेक बताया है. बता दें कि 'Dance of the Hillary' को लेकर साल 2017 में भी इस तरह के दावे किए जा चुके हैं. जिसे इंग्लिश वेबसाइट BOOM ने अपने फैक्ट चेक में भ्रामक बताया था. ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और इन्हें आगे न भेजें.

PIB ने की ये अपील 

अफवाहें न फैलाएं: व्हाट्सएप, फेसबुक, या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले मैसेज की सच्चाई जांचे बिना इन्हें फॉरवर्ड न करें.

आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें: केवल PIB, RBI, या विश्वसनीय न्यूज चैनलों से मिली जानकारी पर यकीन करें.

साइबर सावधानी बरतें: किसी अनजान लिंक या वीडियो पर क्लिक करने से बचें। अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.

पैनिक न करें: ATM से जरूरत से ज्यादा पैसे न निकालें, क्योंकि इससे बेवजह भीड़ बढ़ सकती है.

PIB ने यह भी बताया कि अगर कोई इस तरह का संदिग्ध मैसेज देखता है, तो वह PIB के फैक्ट चेक पोर्टल (factcheck.pib.gov.in) पर इसकी जांच कर सकता है या PIB के X हैंडल पर संपर्क कर सकता है.

    follow whatsapp