Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिले के जुनावई गांव में जनता इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. भीषण हादसे में दूल्हा, महिला, समेत 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुलेरो में 12 लोग सवार थे, जिनमें 8 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ने घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुखद घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी के ऑफिस से X पर पोस्ट करते हुए कहा गया, "#UPCM @myogiadityanath ने जनपद सम्भल में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है."
बता दें कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. संभल की एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. चश्मदीदों ने बताया कि बुलेरो काफी तेज रफ्तार से आ रही है और शायद इसी वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ASP अनुकृति शर्मा ने ये बताया
इस हादसे पर एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 'शाम साढ़े 7 बजे थाना जुनावई को सूचना मिली एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई है. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जेसीबी की सहायता से कार को काटकर घायलों को अलीगढ़ रेफर किया. ये सभी लोग जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंद पुर गांव के रहने वाले थे. दूल्हा अपनी बारात लेकर बिल्सी बदायूं जा रहा था. संभवता ड्राइवर की गलती की वजह से कॉलेज की दीवार से टकराई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.'
ADVERTISEMENT
