20 दिन पहले सगाई करने वाली एटा की काजल अपने ही घर में इस हाल में मिली, उसके संग ये क्या हो गया?

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां काजल नाम की युवती का शव घर के अंदर मिला है. युवती की सगाई 20 दिन पहले ही हुई थी.

UP News

देवेश सिंह

• 02:51 PM • 04 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा में 20 दिन पहले सकरौली थाना क्षेत्र के बारा समसपुर गांव की रहने वाली काजल की सगाई हुई थी. अब परिवार बेटी के विवाह की तैयारी में जुटा था. मगर अब काजल की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई. दरअसल राजवीर सिंह की बेटी काजल का शव उसके अपने ही घर में पड़ा मिला.

यह भी पढ़ें...

परिजन जब सुबह के समय काजल के कमरे में गए तो उनकी चीख निकल गई. युवती खून से लथपथ पड़ी थी और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे. देखकर साफ लग रहा था कि युवती की बेहद निर्ममता के साथ हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस घर के अंदर भी गहरी जांच कर रही है. सवाल ये है कि जिस काजल की शादी होने वाली थी, उसको उसके ही घर में किसने मार डाला?

ये भी पढ़ें: बिजनौर का सुनील सैनी गर्लफ्रेंड के साथ पी रहा था रेस्टोरेंट में कॉफी फिर ऐसा क्या हुआ कि वहां भिड़ गए दर्जनों लोग?

पूरा परिवार ऊपर सो रहा था और काजल नीचे

दरअसल रात के समय युवती का पूरा परिवार मकान के ऊपरी हिस्से में सो रहे थे. मगर काजल अकेले ही नीचे के कमरे में सो रही थी. वह कमरे में अकेली भी थी. माना जा रहा है कि रात में किसी समय काजल की हत्या को अंजाम दे दिया गया.

पुलिस इस एंगल से कर रही जांच

बता दें कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है. एटा पुलिस इस हत्याकांड की जांच रंजिश या घरेलू विवाद के एंगल से भी कर रही है. हत्या की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि काजल की हत्या पूरी योजना के तहत की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: छुट्टी खत्म होने के बाद बाराबंकी का 12 साल का अखिल सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने गया, उसकी डेथ की कहानी सन्न कर देगी

    follow whatsapp