9 चेंकिंग बैरियर, 6 वॉच टॉवर और 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे... ताजमहल के यलो जोन में हाई अलर्ट

आगरा में ताजमहल के यलो जोन में सुरक्षा के लिहाज से 9 चेकिंग बैरियर, 6 वॉच टावर और 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे लगाए गए हैं. हाई अलर्ट के बीच बढ़ाई गई निगरानी, जानिए पूरी रिपोर्ट.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 07:10 PM • 09 May 2025

follow google news

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी गई है. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा भी हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद ताजमहल के यलो जोन में सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया गया है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ताज सुरक्षा इकाई ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल के यलो जोन में हाई अलर्ट कर दिया गया है. ताज की सुरक्षा के तहत 9 चेकिंग बैरियर, 6 वॉच टावर और 8 बुलेटप्रूफ मोर्चे तैयार किए गए हैं. इन सभी पर 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. दो क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) लगातार गश्त कर रही हैं और हर वाहन की एंट्री पर सघन चेकिंग हो रही है.

पर्यटकों पर भी नजर

ताजमहल के आसपास के होटलों में ठहरे देसी-विदेशी पर्यटकों की जानकारी एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) से साझा की जा रही है. किसी भी अनजान या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ताज परिसर के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से 24x7 निगरानी रखी जा रही है.

वाहनों की सघन तलाशी

ताजमहल के चारों ओर सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी तरह की असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद पूरे देश में संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

    follow whatsapp