UP Crime News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस बार एक महिला ठग को अरेस्ट किया है. इस महिला ठग का नाम प्रियंका सिंह है. यूपी एसटीएफ ने ललितपुर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए 50000 रुपये की महिला ठग प्रियंका को पकड़ा है. बता दें कि प्रियंका की गिरफ्तारी इसलिए हुई है क्योंकि उसपर करोड़ों रुपये की ठगी में शामिल होने का आरोप है.
ADVERTISEMENT
कैसे पकड़ी गई प्रियंका सिंह?
एसटीएफ को इनामी और फरार अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. जांच के दौरान पता चला कि ललितपुर से 2019 में वांछित और 50 हजार की इनामी प्रियंका सिंह लखनऊ में छिपी हुई है. एसटीएफ और कोतवाली ललितपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जानकीपुरम स्थित एक्सक्लूसिव बिहार सहारा स्टेट से प्रियंका सिंह को गिरफ्तार किया है.
पकड़े जाने पर प्रियंका ने क्या बताया?
पूछताछ में उसने बताया कि साल 2011 में अपने पति राजेश कुमार सिंह और साथियों दीपक शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी के साथ मिलकर जेकेबी लैंड एंड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ग्रुप ऑफ कंपनियां) नाम से कंपनी खोली थी.
एक रात में कर दिया करोड़ों का फ्रॉड
कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर हजरतगंज (लखनऊ) में और शाखा ललितपुर में चल रही थी. एजेंट बनाकर निवेशकों से अनुबंध कराए गए और उनके नाम पर एफडी व खाते खुलवाए गए. इस दौरान निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराए गए और फिर एक रात में पूरा स्टाफ कागजात लेकर फरार हो गया.
जब निवेशकों को पैसा नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली ललितपुर में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को 29 जून 2025 को इंदौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि प्रियंका सिंह फरार थी. फरारी के चलते झांसी पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: महंगी विदेशी ब्रांड की शराब बोतलों में नकली माल... गाजियाबाद का ये सीन देख ड्रिंक के शौकीन लोग हिल जाएंगे
ADVERTISEMENT









