प्रतापगढ़ में मोबाइल विवाद में भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की

प्रतापगढ़ (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र स्थित एक गांव में एक भाई ने मोबाइल विवाद में अपनी…

भाषा

• 11:48 AM • 25 Apr 2022

follow google news

प्रतापगढ़ (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र स्थित एक गांव में एक भाई ने मोबाइल विवाद में अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर गांव में रविवार की रात भाई ने मोबाइल के विवाद में बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने भाई के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक अदित्य सिंह ने सोमवार को बताया कि रामचंद्रपुर गांव की निवासी गुड़िया (30) की शादी नहीं हुई थी और वह अपनी मां विद्यादेवी के साथ रहती थी. धर्मेंद्र उर्फ़ धीरज शुक्ला और उसकी बहन गुड़िया में मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था.

आरोप है कि बीती रात धर्मेंद्र उर्फ धीरज शुक्ला ने अवैध तमंचे से अपनी बहन गुड़िया को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि विद्यादेवी की तहरीर पर धर्मेंद्र उर्फ धीरज शुक्ला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

प्रतापगढ़: SP नेता की पत्नी का आरोप- ‘दहेज न देने पर पति ने जिंदा जलाने का प्रयास किया’

    follow whatsapp