उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी को पाने की चाहत में खुद के ही पति की हत्या करवा दी. मृतक हनमंत लाल की पत्नी पूजा गौतम का परिवार के ही भतीजे के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. ऐसे में पूजा ने पति हनुमंत लाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद पूजा ने लखनऊ में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक कमलेश से मुलाकात की और उसे अपने पति की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी. ऐसे में पूजा प्लान के मुताबिक पति के साथ देवा मेला घूमने गई. लेकिन मेला घूमकर लौटते वक्त हनुमंत लाल की बॉडी देवा-लखनऊ रोड पर मिली. पति की मौत को पत्नी ने एक सड़क हादसा बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.हालांकि पूजा के 8 के बच्चे ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
ADVERTISEMENT
भतीजे के साथ था संबंध
पुलिस के खुलासे के अनुसार, मृतक की पत्नी पूजा गौतम का अपने ही परिवार के भतीजे के साथ अवैध संबंध था. घर में रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर पूजा ने पति से छुटकारा पाने का फैसला किया. उसने लखनऊ में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक कमलेश से मुलाकात की और अपने पति की हत्या के लिए उसे 1 लाख की सुपारी दी. फिर 13 अक्टूबर की शाम पूजा अपने बच्चे और पति के साथ देवा मेला घूमने गई.मेला घूमने के बाद पूजा ने जानबूझकर वही ई-रिक्शा बुक किया जिसे कमलेश चला रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विकास चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, मृतक की पत्नी ठंड का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल से उतरकर ई-रिक्शा में बैठ गई. जब वे ताहीरपुर मोड़ के पास पहुंचे तो कमलेश और पत्नी ने मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार हनुमंत लाल को रोका.कमलेश ने लोहे की रॉड से हनुमंतलाल के सिर पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
बेटे ने खोला राज
हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देकर पत्नी ई-रिक्शा चालक के साथ वापस लखनऊ चली गई. हालांकि एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले में बच्चे की ईमानदारी और पुलिस टीम की वजह से हत्या का खुलासा संभव हो सका.बच्चे ने पुलिस को पूजा और कमलेश के पूरे प्लान के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने पूजा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी पूजा और कमलेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद हुआ है. एएसपी विकास त्रिपाठी के मुताबिक, यह मामला पूरी तरह बेवफाई और लालच से जुड़ा था जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद, आनंद विहार समेत इन 5 स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट... दिवाली-छठ को लेकर हुए ये फैसले
ADVERTISEMENT
