क्या नरेंद्र गिरि को वीडियो से किया जा रहा था ब्लैकमेल? कॉल डिटेल में मिले सुराग

संतोष शर्मा

• 06:22 AM • 21 Sep 2021

प्रयागराज के मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस की जांच अब एक नया मोड़ लेती नजर आ रही…

UPTAK
follow google news

प्रयागराज के मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस की जांच अब एक नया मोड़ लेती नजर आ रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि को किसी वीडियो से ब्लैकमेल किए जाने की भी सूचना मिली है.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के मुताबिक वीडियो और ब्लैकमेलिंग के यह तार समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तक पहुंच रहे हैं. फिलहाल पूर्व राज्यमंत्री जांच के दायरे में बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनका बाघंबरी मठ में नरेंद्र गिरि के पास अक्सर आना-जाना था.

कॉल डिटेल में पुलिस को मिले अहम सबूत?

सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज पुलिस को कॉल डिटेल से अहम सुराग मिले हैं. एसपी सरकार के पूर्व राज्यमंत्री को कथित तौर पर महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का बेहद करीबी बताया जा रहा है.

बता दें कि प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में उनके शिष्य निर्भय द्विवेदी ने भी कुछ दावे किए हैं. निर्भय द्विवेदी ने दावा किया है कि आत्महत्या से पहले नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट लिखने के साथ-साथ मोबाइल में अपना वीडियो भी बनाया था.

    follow whatsapp
    Main news