नोएडा: शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सोमवार को एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर रेप…

भाषा

• 01:44 PM • 06 Jun 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सोमवार को एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

सहायक पुलिस आयुक्त अब्दुल कादिर ने बताया कि नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दलित युवती ने फेस-3 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि सागर नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर कई दिनों तक रेप किया.

कादिर के मुताबिक, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सागर को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

नोएडा: नाबालिग से ‘डिजिटल रेप’ के आरोप में 81 साल का आर्टिस्ट अरेस्ट, जानें क्या है ये

    follow whatsapp