बरेली में पहले जुआरियों ने दरोगा और सिपाही को बुरी तरह मारा फिर बारी आई पुलिस की तो हुआ ये हाल

Bareilly crime news: बरेली में जुआरियों के हमले में पुलिसवालों के घायल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच इन आरोपियों का हवालात से बाहर आते एक वीडियो सामने आया है.

Bareilly crime news

संतोष शर्मा

• 08:17 PM • 01 Nov 2024

follow google news

Bareilly crime news: बरेली में जुआरियों के हमले में पुलिसवालों के घायल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच इन आरोपियों का हवालात से बाहर आते एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सभी आरोपी हाथ जोड़े हुए बाहर निकलते देखे जा सकते हैं. इसमें से कई कठिनाई से चलते हुए भी नजर आ रहे हैं. ये पुलिस के सामने कह रहे हैं कि अभी ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे. 

यह भी पढ़ें...

इस मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या ने विस्तार से जानकारी दी है. एसएसपी ने बताया है कि दिवाली की शाम पुलिस की चीता मोबाइल के पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था के लिए भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान प्रेम नगर में कुछ अराजक तत्व जुआ खेलते और शराब पीते पकड़े गए. गश्त कर रहे पुलिसवालों ने जब इन्हें रोका तो इन्होंने उनपर हमला कर दिया. बाद में तुरंत अतिरिक्त फोर्स भेजी गई. एसएसपी के मुताबिक इस मामले में 15 लोगों को पर FIR दर्ज की गई, जिसमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी धीरज, विपिन कुमार, आदेश, रमेशचंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार और अशोक वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को कठोर पाठ पढाकर जेल भेजा जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि इन्हें रोकने के दौरान जिन पुलिसकर्मियों को चोट आई है, उन्हें उनकी सजग ड्यूटी के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा. 

दिवाली की रात क्या-क्या हुआ? 

बरेली में दीपावली की रात पुलिस को गश्त के दौरान करीब रात साढ़े 10 बजे होली चौक के पास कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए और उनके पास अन्य लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए थे. पुलिस ने भीड़ को देखकर लोगों से अपने-अपने घर जाने को कहा, इतने पर आरोपी अशोक गाली-गलौज करने लगा. पुलिस के अनुसार जब दरोगा शुभम चौधरी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुणाल, आदेश, रमेश चन्द्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार समेत कई लोगों ने पुलिस कर्मियों पर बुरी तरह लाठी-डंडे, लोहे की सरिया और ईंटों से हमला किया. 

उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. होमगार्ड दिनेश चंद्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.  हमले में उप निरीक्षक शुभम चौधरी और सिपाही मनीष गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp