UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहाँ मौरानीपुर तहसील परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद से परेशान एक महिला किसान ने अपना आपा खो दिया. महीनों से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही महिला ने गुस्से में आकर उपजिलाधिकारी (SDM) की सरकारी गाड़ी पर पत्थर दे मारा. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया.
ADVERTISEMENT
20 बार चक्कर काटे, पर नहीं हुई सुनवाई
यह मामला मौरानीपुर तहसील क्षेत्र के गांव विजयवारा का है. पीड़ित महिला किसान भारती देवी अपने पति बृजभूषण के साथ जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को तहसील पहुंची थी. भारती का आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से न्याय की गुहार लगा रही हैं और अब तक करीब 20 बार तहसील के चक्कर काट चुकी है लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला.
गाड़ी के सामने खड़े होकर की फरियाद, फिर हुआ कांड
भारती देवी का दावा है कि जब वह सोमवार को अपनी फाइल पर आदेश करवाने पहुंची, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान जब एसडीएम की गाड़ी निकलने लगी तो वह फरियाद लेकर सामने खड़ी हो गई. आरोप है कि चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की. इस बात से आहत होकर भारती ने पास पड़ी ईंट उठाई और सरकारी वाहन पर दे मारी.
पुलिस ने दंपत्ति को लिया हिरासत में
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और भारती देवी व उसके पति बृजभूषण को हिरासत में ले लिया. महिला का कहना है कि वह इस मामले को लेकर झांसी कमिश्नर तक जा चुकी है. वहां से मामले को देखने और ऐक्शन लेने के निर्देश भी मिले थे, लेकिन तहसील स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार संबंधित गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने के मामले में एसडीएम के चालक की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यहां देखें पूरी रिपोर्ट:
ये भी पढ़ें: किस से वॉट्सऐप चैट कर रही हो... इस बात पर भुवनेंद्र और काजल खूब लड़े, 10 महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत
ADVERTISEMENT









