पुलिस को बिना बताए ₹1.50 लाख फिरौती की रकम देकर किडनैपर्स से छुड़ाया बेटा, संभल में गजब हुआ

UP News: संभल में एक परिवार बेटे को बिना पुलिस को बताए अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया. परिवार ने बेटे के लिए अपहरणकर्ताओं को 1 लाख 50 हजार रुपये फिरौती के दिए. जानिए पूरा मामला.

Sambhal

अभिनव माथुर

02 Aug 2024 (अपडेटेड: 02 Aug 2024, 05:01 PM)

follow google news

UP News: संभल सदर कोतवाली के बेगम सराय का रहने वाला 14 साल के छात्र का बुधवार शाम अपहरण कर लिया गया. ये घटना उस समय घटी जब वह मोमोज लेने के लिए घर से निकला था. जब काफी देर तक बेटा घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों को लगा कि बेटा शायद दोस्तों में चला गया हो. ऐसे में वह उसे खोजते रहे. मगर उसका कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच जब परिजनों के दिमाग में पुलिस के पास जाने का आया, तभी रात परिजनों के मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज में एक फोटा था, जिसमें छात्र के मुंह पर कपड़ा बंधा नजर आ रहा था. फोटो के साथ में लिखा हुआ था कि अगर बच्चा चाहिए तो सुबह तक 2 लाख का इंतजाम कर लो और अगर इसकी जान प्यारी ना हो तो पुलिस को खबर कर देना. अपने बेटे को इस हाल में देख और धमकी पढ़ परिजन बेहाल हो गए. परिजनों ने सोच लिया कि वह पुलिस की मदद नहीं लेगे. बच्चे के पिता ओम प्रकाश सैनी रातभर फिरौती की रकम जमा करते रहे और सुबह 1-50 लाख रुपये रकम से भरा बैग तैयार कर लिया. 

फिर होने लगा अपहरणकर्ताओं के फोन का इंतजार

सुबह होते ही परिजन अपहरणकर्ताओं के फोन का इंतजार करने लगे. उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं दी. तड़के सुबह 5 बजे ही परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं का मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, ‘पैसे फाउंटेन पार्क की कैंटीन के आगे डाल देना. मैं यहीं आसपास रहूंगा. लड़का तुम्हारा उसके 30 मिनट बाद मिल जाएगा.’

इसके बाद परिजन फौरन बताई गई जगह पर पहुंच गए और वहां रुपयों से भरा बैग रख दिया. एक बार फिर परिजनों को मैसेज मिला. मैसेज में बताया गया कि बच्चा सुबह 7 बजे मिल जाएगा. ऐसे में परिजन 7 बजे वही पहुंच गए, जहां उन्होंने बैग डाला था. परिजन जैसे ही थोड़ा आगे आए, परिजनों को भवानीपुर में बच्चा मिल गया. 

फौरन पुलिस के पास भागे परिजन

बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लेने के बाद परिजन फौरन उसे लेकर संभल सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले सामने आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर सीओ अनुज चौधरी भी पहुंच गए. पुलिस बच्चे को लेकर घटना स्थल पर गई और उससे पूरे मामले की जानकारी ली. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एडिशन एसपी श्रीशचंद्र ने बताया, मामले में केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा
 

    follow whatsapp