आगरा में घर के कमरे में इस हाल में मिली दीपक और ज्योति की बॉडी, आखिर दोनों के संग हुआ क्या?

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपक और ज्योति की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. दीपक ने ज्योति की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की. जानिए इस खौफनाक वारदात की पूरी डिटेल.

Agra Crime News

यूपी तक

• 07:22 PM • 02 Apr 2025

follow google news

यह भी पढ़ें...

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां बुधवार को 23 साल के दीपक नामक युवक ने 22 साल की ज्योति नाम की लड़की की गोली मारक हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ज्योति की हत्या करने के बाद दीपक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने दीपक और ज्तोति के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.  

अब जानिए केस की हर एक डिटेल

मिली जानकारी के अनुसार, दीपक ने जिस लड़की की कथित तौर पर हत्या की वे उसके भाई की साली है. दीपक ने इस वारदात को भाई की ससुराल जाकर अंजाम दिया. यह सनसनीखेज घटना आगरा पुलिस आयुक्तालय के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव की है. पुलिस ने बताया है कि दीपक मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के टुंडला का रहने वाला था. आखिर घटना की क्या वजह है, पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है. 

एसीपी ने क्या बताया?

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कांत राय ने कहा, "सूचना मिलने पर पुलिस रहन कलां गांव पहुंची. कमरा खोल कर देखा गया.  दीपक और ज्योति दोनों के शव कमरे में पड़े थे. दोनों को गोली लगी हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है. मामले की जांच जारी है."

    follow whatsapp