Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही भांजे की कथित तौर पर हत्या कर दी है. आरोप है कि भांजे द्वारा छेड़छाड़ का प्रयास करने पर मामी ने उस पर हथौड़े से वार किया, जिसके बाद मामा ने भी चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
बुलंदशहर के शिकारपुर की है ये घटना
यह घटना शुक्रवार शाम को बुलंदशहर के शिकारपुर नगर क्षेत्र में हुई. पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान किसी काम से अपने मामा जावेद और मामी रुकसाना के घर गया था. घर के अंदर किसी बात को लेकर इमरान का अपनी मामी से विवाद हो गया. चर्चा है कि इमरान ने अपनी मामी रुकसाना के साथ संबंध बनाने की कोशिश की और छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसका रुकसाना ने विरोध किया.
आरोप है कि इसी विरोध के दौरान रुकसाना ने घर में रखे हथौड़े से इमरान के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर में मौजूद मामा जावेद ने भी विवाद बढ़ता देख इमरान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई.
हत्या के बाद थाने पहुंचे आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद मामा-मामी घबरा गए. उन्होंने घायल इमरान को घर में ही छोड़ दिया. बाहर से ताला लगाया और सीधे शिकारपुर थाने पहुंच गए. थाने में उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गए. पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया और एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घर का ताला खोलकर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो इमरान गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस ने उसे तत्काल शिकारपुर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
रास्ते में इमरान की हुई मौत
इमरान की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पहले बुलंदशहर जिला चिकित्सालय और फिर वहां से मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही इमरान ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.
पुलिस ने दिया ये बयान
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को थाना शिकारपुर पर सूचना मिली थी कि 35 वर्षीय इमरान की उसकी मामी रुकसाना ने कहासुनी के बाद सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी है. सूचना पर घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मामा जावेद और मामी रुकसाना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आगरा के होटल 'द हेवन' की छत से बिना कपड़ों के नीचे गिरी लड़की! जब कमरा नंबर 4 में पहुंची पुलिस तो ये सब दिखा
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









