बाराबंकी: पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा, नहर में कूद गई नाबालिग बेटी, बाद में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ‘पढ़ाई में कमजोर’ हाई स्कूल की एक छात्रा ने कथित तौर पर पिता की डांट से नाराज होकर शारदा नहर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ‘पढ़ाई में कमजोर’ हाई स्कूल की एक छात्रा ने कथित तौर पर पिता की डांट से नाराज होकर शारदा नहर में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला थाना लोनी कटरा क्षेत्र का है. आपको बता दें कि बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं यूपी में जल्द ही शुरू होने वाली हैं. पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

बाराबंकी जिले में पढ़ाई के लिए डांट पड़ने पर 10वीं की एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया और कथित तौर पर नहर में कूद कर अपनी जान दे दी. बता दें कि पुलिस ने रविवार को शव बरामद कर औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, लोनी कटरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में रहने वाले एक शख्स की 15 वर्षीय बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा थी, जिसको 10 मार्च को उसके पिता और भाई ने पढ़ाई के लिए डांट लगा दी थी. पिता और भाई की डांट इतनी नागवार गुजरी कि लड़की नाराज हो कर घर से कहीं बाहर चली गई.

लापता लड़की की खोजबीन में जुटे परिजनों को कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. खबर यह भी है कि परिजनों ने पुलिस से लड़की के शारदा नहर में कूदने की आशंका भी जताई थी.

वहीं, सीओ हैदरगढ़ और लोनी कटरा थाने के इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने गोताखोरों की मदद से नहर में जाल लगा कर तलाश की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला. बता दें कि घटना के चौथे दिन लड़की का शव नबीपुर गांव के पास नहर किनारे देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. छात्रा की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

लोनी कटरा थाने के इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बाराबंकी में बैंक के उत्पीड़न से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या? मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

    follow whatsapp
    Main news