बहराइच में गुंडई-दुस्साहस की इंतहा! एक ही परिवार की 2 नाबालिग लड़कियों को उठा ले गए दबंग

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ही परिवार की दो नाबालिग…

राम बरन चौधरी

• 05:01 AM • 14 Mar 2023

follow google news

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ही परिवार की दो नाबालिग किशोरियों का दूसरे समुदाय के दबंगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए एसपी ने गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है. इस मामले में पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेटियों को वापस लाने की गुहार लगाई है. तो वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

ये पूरा मामला बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने बीते 11 मार्च को पुलिस में लिखित तहरीर दी. शिकायत में कहा गया कि गांव के रहने वाले इम्तियाज और छोटकऊ ने उसकी नाबालिग बेटी और नाबालिग चचेरी पोती का अपहरण कर लिया है.

आरोप है शाम करीब सात बजे दोनों नाबालिग बेटियां शौच के लिए नहर पर गई. इसी दौरान घात लगाकर बैठे गांव के इम्तियाज और छोटकऊ जबरन दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले गए और उनका अपहरण कर लिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

गांव में भारी पुलिसबल तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले पुलिस ने 12 घंटों के अंदर दोनों बेटियों की बरामदगी की बात कही थी. मगर 48 घंटे होने के बाद भी पुलिस न बेटियों को बरामद कर सकी है और न ही आरोपियों को पकड़ सकी है. इसको देखते हुए आज यानी मंगलवार सुबह से ही गांव में पीड़ित समुदाय से जुड़े लोग जमा होने शुरू हो गई है.

पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी अनहोनी से बचने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिसकर्मियों के द्वारा आरोपियों के घरों पर भी नजर रखी जा रही है. इस मामले में अपृहत किशोरी की मां और उनके भाई ने सीएम योगी से उसकी बेटियों को सुरक्षित दिलाने की गुहार लगाई है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में जिले के पयागपुर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद राय ने कहा, “इस मामले में 4 अभियुक्त हैं, पुलिस द्वारा जांच और पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है.”

    follow whatsapp