बहराइच: बारिश ने खोला हत्या का राज, मिट्टी में दबी महिला का हाथ-पैर देख सहमे लोग

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेहरहमी से…

राम बरन चौधरी

25 Mar 2023 (अपडेटेड: 25 Mar 2023, 10:33 AM)

follow google news

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेहरहमी से हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद पति ने महिला के शव को नाले में मिट्टी खोदकर नीचे दबा दिया. लेकिन रात में हुई बारिश ने पोल खोल दी, शव के हाथ-पांव मिट्टी से बाहर दिखने लगे.गांव वालों ने नाले में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें...
बारिश ने खोला हत्या का राज

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू की है. वहीं इस मामले में मृतक महिला के पिता की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि थाना मोतीपुर के कबेलपुर उर्रा गांव में गांव निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार को किसी बात पर पत्नी शर्मा देवी से झगड़ा हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रदीप उस दौरान नशे में धुत्त था. झगड़े के बाद उसने पत्नी की गला दबाकर कर हत्या कर दी.

मिट्टी में दबी महिला का हाथ-पैर देख सहमे लोग

हत्या के बाद प्रदीप ने महिला के शव को घर के बाहर बनी नाले में दफना दिया और मौके से फरार हो गया. लेकिन इसी बीच रात में बारिश हुई और नाले में दबी लाश के ऊपर से मिट्टी बह गई. जिससे लाश का एक हाथ-पांव पैर बाहर दिखने लगा. सुबह जब लोगों को नाली में दबी लाश का हाथ पैर दिखाई पड़ा तो गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति प्रदीप के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढें – कौशांबी: शराबी पति ने पहले पत्नी के साथ की ये खौफनाक वारदात, फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग

    follow whatsapp