दहशत का बन गए थे पर्याय, धूम फिल्म की स्टाइल में करते थे लूट, आगरा पुलिस ने 3 को धर-दबोचा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर पुलिस ने ‘धूम’ फिल्म की स्टाइल में मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश…

अरविंद शर्मा

• 04:58 AM • 09 Jan 2023

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर पुलिस ने ‘धूम’ फिल्म की स्टाइल में मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश पेशेवर मोबाइल लुटेरे बताए जा रहे हैं. अब तक ये लुटेरे मोबाइल लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार लुटेरों में दो बालिग हैं, जबकि एक नाबालिग भी गिरोह का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, गिरोह बाइक पर सवार होकर धूम फिल्म के अंदाज में लूट की वारदातों को अंजाम देता था. गिरोह लोगों के लिए दहशत का पर्याय बन चुका था. बदमाश बाइक पर निकलते थे और ऐसे लोगों को तलाश करते थे जो मोबाइल फोन पर बात कर रहे हों. ऐसे व्यक्ति को देखने के बाद शातिर उसके मोबाइल पर झपट्टा मारते थे और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे.

पिछले कुछ दिनों में बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस मोबाइल लुटेरों की तलाश में जुट गई. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. चेकिंग के दौरान पुलिस को मोबाइल लुटेरों के बारे में जानकारी मिली और इसके बाद फिर पुलिस ने घेराबंदी कर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में मोबाइल लुटेरों के नाम संजय, राहुल उर्फ टिन्नी और अभिषेक हैं. अभिषेक नाबालिग है. अभिषेक का काम बाइक पर पीछे बैठने का था. राहुल बाइक चलाता था अभिषेक पीछे बैठकर लोगों का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटता था. युवकों की उम्र कम होने की वजह से पुलिस उन पर शक नहीं करती थी. इस बात का फायदा उठाकर बदमाश पुलिस से बच निकलते थे.

पुलिस ने अब तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उपायुक्त आगरा शहर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल का पुराना आपराधिक इतिहास है. राहुल के खिलाफ 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

आगरा में क्या अब एसिड अटैक पीड़िताओं को मिल जाएगा इंसाफ? 2 दशक बाद दर्ज हुआ केस, जानिए

    follow whatsapp