कौन हैं गुंजन सिंह जिसकी पार्टी में मिस्ट्री गर्ल के साथ लाखों का गिफ्ट लेकर पहुंचे थे पवन सिंह?

Pawan singh Gift worth lakhs to Gunjan Singh: पवन सिंह अपने खास दोस्त गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.इस दौरान वह लाखों का गिफ्ट लेकर उनके पास गए थे. इसके साथ ही पवन सिंह ने इस बर्थडे पार्टी में मिस्ट्री गर्ल माही सिंह के साथ डांस करके भी हर किसी को चौंका दिया है. 

pawan singh attend birthday party of close friend

दीक्षा सिंह

22 Jan 2026 (अपडेटेड: 22 Jan 2026, 08:27 PM)

follow google news

Pawan singh Gift worth lakhs to Gunjan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर अपने बेबाक अंदाज तो कभी अपने गुस्से के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बीच वह गायक और अभिनेता गुंजन सिंह को लाखों का गिफ्ट देने को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि पवन सिंह अपने खास दोस्त गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.इस दौरान वह लाखों का गिफ्ट लेकर उनके पास गए थे. इसके साथ ही पवन सिंह ने इस बर्थडे पार्टी में मिस्ट्री गर्ल माही सिंह के साथ डांस करके भी हर किसी को चौंका दिया है. 

यह भी पढ़ें...

लाखों का गिफ्ट लेकर पार्टी में पहुंचे थे पवन सिंह

पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुंजन सिंह के बर्थडे पार्टी के दौरन का है जिसमें पावरस्टार  बेहद खुश मिजाज अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह ने अपने खास दोस्त को उनके बर्थडे पर एक सोने की चेन गिफ्ट की जिसके बाद गुंजन सिंह काफी भावुक नजर आए और पवन सिंह को गले लगा लिया. गुंजन सिंह को दिया गया उनका यह 'गोल्डन गिफ्ट' अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

कौन हैं गुंजन सिंह

गुंजन सिंह भोजपुरी के सिंगर और एक्टर हैं.गुंजन सिंह के सैकड़ों गाने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज बटोर चुके हैं.उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया है जिनमें नसीब, कुंवारापन और गुंजन सिंह डिजिटल जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.  गुंजन पवन सिंह के खास दोस्त हैं. गुंजन कई बार कह चुके हैं कि वे पवन सिंह को अपना बड़ा भाई और गुरु मानते हैं.पवन सिंह अक्सर गुंजन सिंह के जन्मदिन या खास कार्यक्रमों में शामिल होते हैं

माही सिंह सिंह के साथ दिखे पवन सिंह

इस पार्टी की सबसे बड़ी हाईलाइट माही सिंह भी रहीं. बीते कुछ समय से माही सिंह और पवन सिंह का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. इस पार्टी में पवन, गुंजन और माही सिंह ने मिलकर  सुपरहिट गाने 'राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर जमकर डांस किया. माही सिंह को पवन सिंह के साथ देखकर एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे हैं.उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की नवादा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव जीत नहीं पाए.लेकिन उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी.

क्या तीसरी शादी की तैयारी में हैं पवन सिंह? 

बता दें कि पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक का मामला कोर्ट में है. इसी बीच माही सिंह के साथ उनकी बढ़ती नजदीकी ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है. 5 जनवरी को पवन सिंह के खुद के जन्मदिन पर भी माही सिंह उनके साथ हाथ पकड़कर केक कटवाते हुए दिखी थीं. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या माही सिंह ही पवन सिंह की तीसरी पत्नी बनने वाली हैं? इन तमाम अटकलों के बीच पवन सिंह के चाचा ने हाल ही में कहा था कि फिलहाल तीसरी शादी की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक ज्योति सिंह से कानूनी तौर पर तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक शादी की बात करना जल्दबाजी होगी.हालांकि इसके बावजूद पवन और माही सिंह का हर जगह एक साथ दिखना फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है.

    follow whatsapp