चाहे रहिह मुंबई दिल्ली, बतियइहा भोजपुरी में... आजमगढ़ से गाना गाकर निरहुआ ने ठाकरे ब्रदर्स को दिया ये जवाब

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ इन दिनों महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं.

Dinesh Lal Yadav

राजीव कुमार

09 Jul 2025 (अपडेटेड: 09 Jul 2025, 03:41 PM)

follow google news

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ इन दिनों महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. निरहुआ लगातार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (यूबीटी) नेता के नेताओं को चैलेंज कर रहे हैं कि अगर किसी में दम है तो उन्हें महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए. इस बीच निरहुआ का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'अपने लोगों के लिए पूरे ताकत के साथ खड़े होइए. यही सही समय है.' इसके साथ भी वह अपने अंदाज में भोजपुरी भाषा का समर्थन भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

निरहुआ ने गाकर कही ये बात

भोजपुरी स्टार निरहुआ दिनेश लाल यादव आजमगढ़ पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान जब निरहुआ से भाषा विवाद पर चल रही राजनीति को लेकर सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि 'अपने लोगों के लिए पूरे ताकत के साथ खड़े होइए. यही सही समय है.' वहीं जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि इसे आप अपने अंदाज में गाकर बताइए तो उन्होंने गाते हुए कहा ' मैं तो यही कहता हूं कि, चाहे रहिह मुंबई-दिल्ली, चाहे रहिह मसूरी में... और लिखिया पढ़िया कौनो भाषा लेकिन बतियइहा भोजपुरी में.... जय भारत जय भोजपुरी.'

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं ना कोई गंदी राजनीति करता हूं, ना मैं किसी गंदी राजनीति का समर्थन करता हूं... मैं ये कहता हूं कि देश में जोड़ने की राजनीति करो तोड़ने की नहीं. देश में विकास की राजनीति करो आज हमारा उत्तर प्रदेश कैसे चमक रहा है आप देखो हमारे आगे उत्तर प्रदेश को. कहीं भी तोड़ने की राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

'गरीबों को निशाना बनाना बंद करो, मुझसे भिड़ो!'

निरहुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि महाराष्ट्र में रहने वाला हर व्यक्ति मराठी बोले. निरहुआ ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना प्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र के किसी शहर में रोजी-रोटी कमाने गया है, वह गरीब और मजबूर है.

निरहुआ ने राज और उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, 'ये दोनों भाई उन गरीब और मजलूमों पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इनके इस काम का सभी को जमकर विरोध करना चाहिए.' उन्होंने ठाकरे बंधुओं को 'तारा-सितारा' कहते हुए चुनौती दी कि अगर उन्हें किसी को निशाना बनाना ही है, तो वे गरीबों की बजाय किसी बड़े शख्सियत से उलझकर दिखाएं.

ये भी पढ़ें: इटावा में नग्न होकर मंदिर जाने वाला ये विशाल यादव कौन है? इसकी कहानी ने सबको चौंका दिया

    follow whatsapp