Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में इन दिनों सिर्फ फिल्मों का ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेसेस की सोशल मीडिया प्रेजेंस का भी जलवा है. 44 वर्षीय श्वेता तिवारी की दीवानगी तो जगजाहिर है, जिनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. मगर अब उन्हें टक्कर देने के लिए एक और भोजपुरी क्वीन सामने आ गई हैं, जिनका नाम मोनालिसा है. अपने अभिनय से पहचान बनाने वालीं मोनालिसा अब अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी देखें: कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है श्वेता का को-ऑर्ड सेट, ऐसे करें स्टाइल
मोनालिसा इंस्टाग्राम पर बेहद सक्रिय रहती हैं और अपनी दिनचर्या की झलकियां फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. कभी साड़ी में उनकी सादगी दिलों पर राज करती है, तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में उनका स्टाइलिश अंदाज सभी को अपनी ओर खींच लेता है. हाल ही में, मोनालिसा ने ऑलिव कलर की बिकनी में स्विमिंग पूल के किनारे पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर 'गर्मी' बढ़ा दी है.
इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग के मामले में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कड़ी टक्कर है. जहां मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं श्वेता तिवारी के 5.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दोनों ही अपनी हॉटनेस और स्टाइल से अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह के साथ पीले रंग की साड़ी पहन ये क्या कर रहीं जरीन खान! पूरा माजरा ये है
ADVERTISEMENT
