श्वेता तिवारी सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन के मामले में भी किसी ट्रेंडसेटर से कम नहीं हैं. उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनका स्टाइल उतना ही यंग और फ्रेश होता जा रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में श्वेता तिवारी इतनी फ्रेश और यंग लग रही हैं कि उन्हें देख कर कोई नहीं कह सकता कि वे 44 साल की हैं. उनके लुक में कॉलेज गर्ल जैसी एनर्जी और एलिगेंस दोनों देखने को मिला.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने NIKA 1.0 ब्रांड का ऑरेंज प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसे इटालियन लिनन से तैयार किया गया है. यह फैब्रिक गर्मियों के लिए परफेक्ट है, खासकर कॉलेज या कोचिंग जाने वाली लड़कियों के लिए.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उनका कुर्ता कॉलर नेकलाइन, 3/4 स्लीव्स और मल्टीकलर प्रिंट के साथ बेहद क्लासी लग रहा था. साथ में वाइट प्रिंटेड पैंट्स के बॉर्डर पर वही प्रिंट मैच करते हुए लुक को पूरा कर रहे थे.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
यह लुक सिर्फ फैशनेबल ही नहीं, बल्कि आरामदायक भी है. श्वेता का आउटफिट दिखाता है कि कैसे आप स्टाइल और कंफर्ट दोनों को बैलेंस में रख सकते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने इस लुक को छोटे हूप ईयररिंग्स, डिजिटल वॉच और वाइट बेली के साथ स्टाइल किया. साथ ही ब्राउन शोल्डर बैग ने उनके पूरे लुक को ट्रेंडी टच दिया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मेकअप की बात करें तो श्वेता ने ब्राउन न्यूड लिप्स और सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप चुना, जो उनके फेस फीचर्स को बखूबी उभार रहा था.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साइड पार्टीशन और सॉफ्ट कर्ल्स में खुले बाल उनके ओवरऑल लुक में ग्रेस जोड़ रहे थे बिल्कुल किसी कॉलेज गर्ल की तरह, स्टाइलिश लेकिन सटल.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस लुक की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने उन्हें "क्लासी" कहा, तो किसी ने "टाइमलेस ब्यूटी". सभी को उनका को-ऑर्ड स्टाइल बेहद पसंद आया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा