अक्सर विवादों के बीच घिरी रहने वालीं भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक बयार बा....देशवा में हमरा पे दर्ज FIR बा...बात-बात पे साहेब FIR करवाना....छोड़ दो न बेटी-बहुओं को धमकाना... बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक तंज भरा गाना गाया था. इस गाने के बाद उनके ऊपर कई एफआईआर किए गए. ऐसे में अब उन्होंने अपने ऊपर हुए एफआईआर को मुद्दा बनाते हुए एक नया गाना रिलीज किया है.
ADVERTISEMENT
दिलचस्प है नेहा सिंह का ये नया गाना
इस गाने में नेहा सिंह राठौर का लुक काफी दिलचस्प है. सिंगर ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है. साड़ी के पल्लू को उन्होंने अपने सिर पर रखा है. माथे पर एक बिंदी और हाथ में चूड़ी पहने नेहा सिंह राठौर का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं 'औरत पे जोर दिखावे कैसा मर्दाना... औरत पे जोर दिखावे कैसा मर्दाना साहब छोड़ दो ना बहुओं को धमकाना साहब छोड़ दो ना बेटी बहुओं को धमकाना... बात तो बात पर एफआईआर कररवाना साहब छोड़ दो ना बेटी बहुओं को धमकाना... साहब छोड़ दो ना बेटी बहुओं को धमकाना. बता दें कि नेहा सिंह राठौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस गाने को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद नेहा सिंह ने एक गाना रिलीज किया था. इसमें गीत में नेहा सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कई सवाल पूछे थे. उनके इस गाने को लेकर एक अभय प्रताप सिंह नाम के एक शिकायतकर्ता ने उनपर आरोप लगाया था. अभय प्रताप के आरोप के मुताबिक नेहा सिंह का पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अशांति फैलाने की नीयत से की गई थीं. इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए नेहा सिंह राठौर सर्वोच्च न्यायालय पहुंची थीं. लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि FIR की जांच में दखल देना उचित नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी को जनरल डायर कहने वाले विवादित गीत के बाद वाराणसी में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 500 से ज्यादा शिकायतें दी गईं हैं जिनमें सिर्फ लंका थाने में 318 शिकायतें पहुंचीं. वाराणसी पुलिस और लखनऊ पुलिस उनके बयान के लिए लगातार संपर्क कर रही है.
ADVERTISEMENT









