Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान खेसारी ने अपनी बॉडी फ्लंट करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे भोजपुरी जगत में खलबली मच गई है. बिना नाम लिए खेसारी ने पेट को लेकर जो चुटकी ली है.सोशल मीडिया यूजर्स उसे पावर स्टार पवन सिंह पर सीधा हमला मान रहे हैं.
ADVERTISEMENT
'मुझसे नहीं उनसे मजाक करो जिनका पेट निकला है'
वायरल वीडियो में खेसारी लाल यादव स्टेज पर एक्ट्रेस शुभ शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. परफॉर्मेंस के दौरान खेसारी अपने बाइसेप्स दिखाते हुए शुभ से पूछते हैं 'बताओ इससे भी ज्यादा कुछ फिट होता है क्या?' जब एक्ट्रेस कहती हैं कि वह सिर्फ मजाक कर रही थीं तो खेसारी तपाक से जवाब देते हैं 'मुझसे मजाक क्यों करते हैं? मजाक उनसे करिए जिनका पेट बाहर निकला हुआ है. मेरा तो मेंटेन है.' हालांकि खेसारी ने इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन इंटरनेट पर फैंस ने इसे तुरंत पवन सिंह से जोड़ दिया.
क्या पवन सिंह की तरफ था खेसारी का निशाना
दरअसल फिटनेस के मामले में खेसारी लाल यादव को इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर माना जाता है.जबकि पवन सिंह को अक्सर उनकी बॉडी और बढ़ते वजन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है. फैंस का मानना है कि खेसारी ने इशारों-इशारों में पवन सिंह की पावर को फिटनेस के तराजू पर तौला है.
खेसारी और पवन के बीच का रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कभी दोनों मंच पर गले मिलते दिखते हैं तो कभी एक दूसरे को 'बाप मत बनिए' जैसी नसीहतें देते हैं. बिहार चुनाव के बाद से खेसारी खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने रवि किशन से लेकर पवन सिंह तक सबको अपने अंदाज में जवाब दिया है. इस बयान के बाद खेसारी और पवन सिंह के फैंस आपस में भिड़ गए हैं. जहां खेसारी के समर्थक इसे उनकी मेहनत और फिटनेस का गुरूर बता रहे हैं. वहीं पवन सिंह के फैंस इसे पावर स्टार का अपमान मान रहे हैं. यह वीडियो अब भोजपुरी गलियारों में चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है.
ये भी पढ़ें: मजाक-मजाक में सीएम योगी के सामने ही मेयर मंगलेश श्रीवास्तव को रवि किशन ने खूब सुना दिया
ADVERTISEMENT









