पावर स्टार पवन सिंह के साथ पीले रंग की साड़ी पहन ये क्या कर रहीं जरीन खान! पूरा माजरा ये है

दीक्षा सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ रोमांटिक सीन करती हुई नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT

Pawan Singh and Zareen Khan
Pawan Singh and Zareen Khan
social share
google news

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ रोमांटिक सीन करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि जरीन खान जल्द ही पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं. फिलहाल इस वीडियो पर पवन सिंह या जरीन खान की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

क्या है वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान को साथ में देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ का है. एक वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें जरीन खान और पवन सिंह को एक साथ कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. दोनों बारिश का कोई सीन क्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस यलो कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं.दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. जरीन खान के फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रही हैं.

कौन हैं जरीन खान

बता दें कि एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर'से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस दौरान जरीन की तुलना कैटरीना कैफ से होती थी. वीर के अलावा भी जरीन कुछ फिल्मों में नजर आई थीं. एक्ट्रेस को हाउसफुल 2, हेटस्टोरी 3, अक्सर 2 और 1921 जैसी फिल्मों में देखा गया. फिलहाल वह लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव  रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp