भोजपुरी इंडस्ट्री ना केवल अपने गाने बल्कि फिल्मों को लेकर भी चर्चाओं में रहती है. भोजपुरी सिनेमा के लगभग सभी एक्टर्स की अच्छी फैन फॉलोइंग है. चाहे खेसारी लाल यादव हों, पवन सिंह या फिर निरहुआ हर एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनकी फिल्में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. लेकिन ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि भोजपुरी फिल्मों का बजट कम रहता है. लेकिन खेसारी लाल यादव ने एक ऐसी भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूस की थी जो अब तक के भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसी महंगी फिल्म है. बता दें कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'रंग दे बसंती' है.
ADVERTISEMENT
'रंग दे बसंती' फिल्म के लीड रोल में खेसारी लाल यादव थे. इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी खुद खेसारी लाल यादव ही थे. वहीं रति पांडे इसकी लीड एक्ट्रेस थीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म रंग दे बसंती अब तक की सबसे महंगी भोजपुरी फिल्म है जिसे 10 करोड़ रुपये में बनाया गया था. वहीं इस फिल्म ने 15 से 20 करोड़ तक की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. इस फिल्म को यूपी, बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल के कुछ थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म सुपरहिट थी और इसमें खेसारी ने अपने बेटे ऋषभ को भी इंट्रोड्यूस कराया था.
'रंग दे बसंती' एक राष्ट्रवादी मुद्दे पर आधारित फिल्म है. इसमें देशभक्ति, बलिदान और देश के प्रति प्रेम की भावना को दर्शाया गया है, जो दर्शकों को भावुक कर देती है. इस फिल्म में खेसारी ने फौजी का रोल प्ले किया है. आईएमडीबी पर भी इस फिल्म को 10 में से 7.6 रेटिंग मिली थी.
ADVERTISEMENT
