बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की पत्नी ज्योति की एंट्री हो चुकी है.ज्योति सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे. हालांकि इसके बावजूद भी खेसारी ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति को अपना फुल सपोर्ट करने को घोषणा कर दी है. खेसारी ने अपनी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर 'इंसानियत के नाते' ज्योति सिंह को जिताने की अपील की है.ऐसे में जब पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का पर्सनल विवाद सुर्खियों में है तो खेसारी का उन्हें सपोर्ट करना लोगों को हैरान कर रहा है.
ADVERTISEMENT
भाभी को फुल सपोर्ट
काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने हाल ही में खेसारी लाल यादव से अपील की थी कि वह एक दिन के लिए उनके प्रचार में आएं. इस अपील के बाद खेसारी लाल यादव ने खुलकर ज्योति सिंह का समर्थन किया.खेसारी ने कहा 'मैं सबसे अपील कर रहा हूं. मैं एक पार्टी का आदमी हूं,उसके बावजूद भी इंसानियत मेरे दिल में है. मैं सबसे बोलूंगा कि उस महिला को आप लोगों को जरूर जिताना चाहिए. क्योंकि अब आप लोगों के अलावा उनके पास कुछ है नहीं.' खेसारी ने कहा कि 'उस भाभी मां को आप लोग बिल्कुल विजय बनाइए कि कम से कम वह बेचारी आप सब की सेवा में लगी रहे.'
अश्लील गानों पर पलटवार
चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव को उनके कथित अश्लील गानों जैसे 'होठलाली में बोर के' को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस पर खेसारी ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने अपनी आलोचना करने वालों से सवाल किया कि 'क्या मेरे अश्लील गाने की वजह से छपरा का रोड खराब है? क्या मेरे अश्लील गाने की वजह से यहां नाला में पानी रुक रहा है?'
खेसारी ने कहा कि गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट है. जबकि व्यवस्था भविष्य तय करती है. उन्होंने बीजेपी के भोजपुरी कलाकारों को भी निशाने पर लिया. खेसारी ने कहा कि जब वह (खेसारी) अश्लील हैं तो बीजेपी के कलाकारसांसद हैं और जो अभी-अभी पार्टी ज्वॉइन किए हैं पवन सिंह वो सब क्या क्या प्रेमानंद जी हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बंद कमरे में सब लोग 'होठलाली से रोटी बोर के' सुनते हैं और बाहर सब संत बनकर घूम रहे हैं. यह सिर्फ किसी को छोटा दिखाने के लिए किया गया ट्रोल है.
ADVERTISEMENT
