Most Popular Bhojpuri Song: भोजपुरी के कई गाने हर साल देश ही नहीं दुनियाभर में धूम मचाते हैं. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो न सिर्फ ट्रेंड करते हैं. बल्कि व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. अगर बात करें भोजपुरी के सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले गाने की, तो एक ऐसा गाना है जिसने आजतक यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है. इसके व्यूज इतने हैं कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अप्रैल 2007 में रिलीज हुए इस गाने के धुन आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह का ये गाना है ट्रेंड सेटर
भोजपुरी का सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला और व्यूज के मामले में टॉप पर रहने वाला गाना है 'लॉलीपॉप लागेलु', जिसे पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. यह गाना 2007 में रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. यूट्यूब पर इस गाने के ऑफिशियल वर्जन को 243 मिलियन (243,000,000) व्यूज मिल चुके हैं जो इसे भोजपुरी का सबसे बड़ा हिट बनाता है. यह आंकड़ा इतना चौंकाने वाला है कि बॉलीवुड के कई बड़े गानों को भी यह पीछे छोड़ देता है.
नीचे शेयर किए गए वीडियो में इस गाने का ऑफिशियल वर्जन को सुनें:
क्यों है इतना खास?
'लॉलीपॉप लागेलु' का अंदाज एकदम देसी और मजेदार है. शादी हो, पार्टी हो या कोई उत्सव यह गाना हर जगह बजता है और लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. पावर स्टार पवन सिंह की आवाज और उनका स्टाइल इस गाने की जान हैं. उनकी गायकी ने इसे हर उम्र के लोगों का फेवरेट बना दिया. गाने का वीडियो भले ही सादा हो. लेकिन इसके बोल और धुन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. टिकटॉक और रील्स के जमाने में भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई.
व्यूज का रिकॉर्ड
लॉलीपॉप लागेलु ने यूट्यूब पर 243 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह गाना न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में बसे भोजपुरी प्रेमियों के बीच भी हिट है. इसके अलावा, इस गाने के कई रीमिक्स और कवर वर्जन भी लाखों व्यूज बटोर चुके हैं. अगर सभी वर्जन को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है.
ADVERTISEMENT
