पवन सिंह ने भीड़ के सामने कमर को छुआ था... इसपर पहली बार सामने आया भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजलि राघव का रिएक्शन 

Anjali Raghav on Pawan Singh: अंजलि राघव ने पवन सिंह के साथ वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जानें क्यों वह उस समय चुप थीं और कैसे उन्होंने महसूस किया कि उनके साथ धोखा हुआ है.

Pawan Singh is being criticised for inappropraitely touching actor Anjali Raghav at an event. (Photo: Screenshot from the video)

हर्ष वर्धन

• 03:13 PM • 30 Aug 2025

follow google news

Anjali Raghav on Pawan Singh: भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनकी चर्चा का कारण हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पवन सिंह. पवन और अंजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यह वीडियो लखनऊ का है. वायरल वीडियो में पवन सिंह, अंजलि राघव की कमर को छूते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने बाद हड़कंप मच गया है. लोग वीडियो को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं. पवन सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. साथ ही लोग अंजलि राघव को लेकर भी बयानबाजी कर हैं. अब इस मामले पर अंजलि का रिएक्शन सामने आ गया है. 

यह भी पढ़ें...

अंजलि राघव ने कही ये बात

अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर लखनऊ में हुई घटना के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें लगातार डीएम (डायरेक्ट मैसेज) मिल रहे हैं, जिनमें लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने उस घटना पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, एक्शन क्यों नहीं लिया और थप्पड़ क्यों नहीं मारा? अंजलि के मुताबिक, कुछ लोग उन्हें ही गलत समझ रहे हैं और मीम्स पर लिख रहे हैं कि वह हंस रही थीं और मजे ले रही थीं. 

अंजलि ने बताया कि वह एक गाने की शूटिंग के लिए पवन सिंह से मिली थीं और तब सब कुछ सामान्य था. इसी वजह से उन्होंने लखनऊ के इवेंट में जाने के लिए हामी भर दी थी. जब वह लखनऊ में स्टेज पर थीं और लोगों से बात कर रही थीं, तब पवन सिंह ने उनसे कहा कि उनके कपड़े पर कुछ लगा हुआ है. अंजलि ने सोचा कि शायद उनकी नई साड़ी या ब्लाउज का टैग लगा रह गया होगा. उन्होंने इस बात को हंसकर टालने की कोशिश की, क्योंकि वह सार्वजनिक मंच पर इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती थीं.

यहां देखें अंजलि ने क्या-क्या कहा?

बकौल अंजलि,  पवन सिंह बार-बार कहते रहे कि कुछ लगा हुआ है. अंजलि ने अपनी बात पूरी करने के बाद जब साइड में जाकर अपनी टीम से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं लगा था. यह जानने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया. वह कहती हैं कि उस समय वह समझ नहीं पाईं कि क्या करें, क्योंकि वह लखनऊ में थीं और सामने मौजूद पूरी भीड़ पवन सिंह की थी. लोग उन्हें भगवान मान रहे थे और उनके पैरों में गिर रहे थे. अंजलि के साथ सिर्फ तीन-चार लोग थे, इसलिए उन्हें नहीं पता था कि अगर वह कुछ भी बोलतीं तो क्या होता. उन्होंने सोचा कि वह बैकस्टेज जाकर बात करेंगी, लेकिन उनका वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.


 

    follow whatsapp