भोजपुरी इंडस्ट्री में एक दौर था जब मनोज तिवारी के लगभग हर फिल्म और गानें सुपरहिट हुआ करते थे. लेकिन आज मनोज तिवारी की ये जगह पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे स्टार ने ले ली है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे गाने हैं जिसे सुनकर फैंस झूम उठते हैं. ऐसा ही एक गाना साल 2013 में रिलीज हुआ था. इस गाने का नाम है 'गोरिया चांद के अंजोरिया.'बता दें कि भोजपुरी को पसंद करने वाले लोग आज भी इस गाने को सुनना पसंद करते हैं. इस गाने में मनोज तिवारी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
ADVERTISEMENT
2013 में रिलीज होने वाला यह गाना 'गोरिया चांद के अंजोरिया' खूब वायरल हुआ था. ये गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'देवा'का हिस्सा है.' इस गाने के अंदर मशहूर कलाकार मनोज तिवारी और बॉलीवुड सिनेमा की एक्ट्रेस भाग्यश्री हैं. 'गोरिया चांद के अंजोरिया' गाने में मनोज तिवारी और भाग्यश्री को एक साथ देखकर फैंस खुश हो गए थे और दोनों को एक साथ और काम करते हुए देखना चाहते थे.
किसने गाया है ये गाना
इस गाने को खुद मनोज तिवारी ने ही गाया है. इसके संगीतकार शब्बीर अहमद हैं और लाल सिन्हा ने इस गाने को संगीत दिया है. इस गाने में मनोज तिवारी और भाग्यश्री की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. बता दें कि इस गाने को अब तक 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया था.यही वजह है कि आज भी ये गाना लोगों को याद है. अगर आप इस गाने को सुनना चाहते हैं तो टी-सीरीज भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा.
ADVERTISEMENT
