आज से करीब 43 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'नदिया के पार' आज भी लोगों की फेवरेट है. इस फिल्म के गाने और एक-एक सीन लोगों की जुबान पर आज भी टिके हुए हैं. इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह लीड रोल में नजर आई थीं. बता दें कि ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी. बहुत से लोगों का मानना है कि 'नदिया के पार' एक भोजपुरी फिल्म है. लेकिन ऐसा नहीं है. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के लीड एक्टर सचिन पिलगांवकर ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि द कपिल शर्मा शो में सचिन पिलगांवकर अपनी वाइफ सुप्रिया और बेटी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने उनसे नदिया के पार को लेकर सवाल किया, जिसपर एक्टर ने कहा कि 'नदिया के पार' भोजपुरी नहीं हिंदी फिल्म है. लेकिन उसमें अवधी भाषा थी जो यूपी के कुछ जिलों में बोली जाती है, खासकर उनमें जो पूर्वांचल की तरफ पड़ते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 'बस मुझे बताया गया था और मैं उन जगहों पर जाकर कुछ समय रहा क्योंकि मैं उन चीजों को बारीकी से पकड़ना चाहता था जो छोटी-छोटी भाषाओं में यूज किया जाता है. जैसे अगर मैं आपको कुछ करने को बोलूंगा और आपको जवाब में क्यों या व्हाट बोलना है तो वहां बोला जाता था काहे, तो वो दिलचस्प था. ऐसी ही कई चीजों को ऑब्जर्व किया था मैंने और जब मैं तैयार हो गया तब ओके बोला और फिल्म शुरू हुई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और मैं आभारी रहूंगा उनका.’
बता दें कि नदिया के पार फिल्म 1 जनवरी 1982 को रिलीज हुई थी. इसके फिल्म के डॉयरेक्टर गोविंद मूनिस और प्रोड्यूसर ताराचंद बरजात्या थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 5 लाख था जबकि फिल्म ने 5.4 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म की कामयाबी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसके ऊपर एक और सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म बनी जिसका नाम था 'हम आपके हैं कौन.' इस फिल्म में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं.
ADVERTISEMENT
