भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कल यानी 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. इससे पहले ही ज्योति सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ज्योति सिंह के खिलाफ रोहतास में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिक्रमगंज के SDM प्रभात कुमार ने ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ज्योति सिंह पर आरोप है कि वह मतदान से ठीक पहले की रात बिक्रमगंज के एक होटल में बाहरी लोगों के साथ ठहरी थीं. ऐसे में पुलिस छापेमारी के दौरान उन्होंने SDM के साथ बहस कर सरकारी कार्य में बाधा डाली.
ADVERTISEMENT
मामला रोहतास जिले के बिक्रमगंज क्षेत्र का है. ज्योति सिंह 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान से एक रात पहले बिक्रमगंज स्थित विंध्यवासिनी होटल में ठहरी थीं. इसी दौरान बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार को सूचना मिली कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बाहर के कुछ लोग जो चुनाव प्रचार के लिए आए थे वे अभी भी होटल में रुके हुए हैं.
SDM से बहस का आरोप
सूचना मिलने पर एसडीएम प्रभात कुमार छापेमारी के लिए होटल पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान ज्योति सिंह ने छापेमारी का विरोध किया और एसडीएम से बहस भी की. ऐसे में अब उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के रूप में दर्ज की गई है. आरोप है कि ज्योति सिंह कई ऐसे बाहरी व्यक्तियों के साथ विंध्यवासिनी होटल में ठहरी थीं जो काराकाट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नहीं थे. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद बाहरी लोगों का विधानसभा क्षेत्र में ठहरना आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके साथ ही अधिक वाहनों का उपयोग किया जा रहा था जिसे लेकर छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: काराकाट में पवन सिंह की पत्नी ज्योति मारेंगी बाजी? ग्राउंड से रिपोर्टर ने बताई ये चौंकाने वाली बात
ADVERTISEMENT









