काराकाट में पवन सिंह की पत्नी ज्योति मारेंगी बाजी? ग्राउंड से रिपोर्टर ने बताई ये चौंकाने वाली बात
ग्राउंड जीरो पर लोगों से हुई बातचीत के आधार पर काराकाट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सीपीआई-एमएल के अरुण सिंह और निर्दलीय ज्योति सिंह के बीच होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

पवन सिंह ने ज्योति सिंह पर कही ये बात (Photo: Instagram @jyotipsingh999)
रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में है. 2020 की विधानसभा चुनाव में यह सीट महागठबंधन के हिस्से में गई थी. इस दौरान CPI-ML के कैंडिडेट अरुण सिंह ने जीत हासिल की थी. इस बार भी महागठबंधन ने अरुण सिंह पर ही दांव लगाया है. उनके सामने एनडीए की तरफ से जेडीयू के महाबली सिंह मैदान में हैं. लेकिन इस सीट को सबसे अधिक सुर्खियां मिलीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में ज्योति सिंह के कैंपेन और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं.









