लेटेस्ट न्यूज़

काराकाट में पवन सिंह की पत्नी ज्योति मारेंगी बाजी? ग्राउंड से रिपोर्टर ने बताई ये चौंकाने वाली बात

गौरव कुमार पांडेय

ग्राउंड जीरो पर लोगों से हुई बातचीत के आधार पर काराकाट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सीपीआई-एमएल के अरुण सिंह और निर्दलीय ज्योति सिंह के बीच होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

Pawan singh On Jyoti Singh
पवन सिंह ने ज्योति सिंह पर कही ये बात (Photo: Instagram @jyotipsingh999)
social share
google news

रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में है. 2020 की विधानसभा चुनाव में यह सीट महागठबंधन के हिस्से में गई थी. इस दौरान CPI-ML के कैंडिडेट अरुण सिंह ने जीत हासिल की थी. इस बार भी महागठबंधन ने अरुण सिंह पर ही दांव लगाया है. उनके सामने एनडीए की तरफ से जेडीयू के महाबली सिंह मैदान में हैं. लेकिन इस सीट को सबसे अधिक सुर्खियां मिलीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में ज्योति सिंह के कैंपेन और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं.

ज्योति सिंह को मिलेगा सिंपैथी वोट

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह ने डोर-टू-डोर कैंपेन पर जोर दिया. उन्होंने खासतौर पर महिला वोटर्स को टारगेट किया. पवन सिंह के साथ उनके पर्सनल विवाद और लखनऊ वीडियो वायरल होने के बाद महिलाओं और पुरुषों के एक वर्ग में ज्योति सिंह के लिए सिंपैथी और सॉफ्ट कॉर्नर भी देखने को मिला. ज्योति सिंह ने दावा किया था कि चुनाव हारने के बाद भी वह लगातार लोगों के टच में रहीं और बलिया में एक भी त्योहार बिताने के बजाय सभी त्योहार काराकाट के लोगों के बीच मनाए जिससे लोगों का उनसे जुड़ाव बन गया.

प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज के कैंडिडेट योगेन्द्र ने भी अपने काफिले और जनसंपर्क के माध्यम से एक माहौल बनाने की कोशिश की. पूरे बिहार में जन सुराज चर्चा में थी जिसका प्रभाव काराकाट में भी महसूस किया गया. हालांकि पोलिंग के दिन यानी 11 तारीख को मतदान केंद्रों पर मौजूद लोगों के रुझान में चर्चा सिर्फ CPI-ML और जेडीयू/बीजेपी के वोट विभाजन पर केंद्रित रही.वहीं प्रसांत किशोर की पार्टी कहीं नाा कहीं पिछड़ती नजर आई.

यह भी पढ़ें...

मतदान के दिन विभिन्न समुदायों और वर्गों के बीच बीजेपी, सीपीआई-एमएल (माले), और निर्दलीय ज्योति सिंह के पक्ष में वोटिंग को लेकर चर्चा गरम रही. ग्राउंड जीरो पर लोगों से हुई बातचीत के आधार पर काराकाट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सीपीआई-एमएल के अरुण सिंह और निर्दलीय ज्योति सिंह के बीच होने की संभावना है. जबकि एनडीए के महाबली सिंह और जन सुराज के योगेन्द्र भी कुछ हद तक वोट काटकर समीकरण को जटिल बना रहे हैं.

यहां देखें ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सस्ता नशा करता हूं,खून तो नहीं चूसता...पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव खूब भड़के और पावरस्टार को ये सब सुना दिया

 

    follow whatsapp