बिहार विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को टिकट दे दिया है.आरजेडी ने खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी को छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने छोटी कुमारी को टिकट दिया है. छोटी कुमारी स्थानीय नेता हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. फिलहाल चंदा देवी को छपरा विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर खेसारी लाल यादव के फैंस काफी खुश हैं. साथ ही लोग उनके बारे में जानना भी चाहते हैं कि आखिर चंदा देवी कौन हैं और वो क्या करती हैं?
ADVERTISEMENT
कौन हैं चंदा देवी
खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है. खेसारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तब की थी जब उनके पास कुछ भी नहीं था. इस बीच ही एक्टर ने चंदा देवी के साथ शादी कर ली. लेकिन कठिन दिनों में भी उनकी पत्नी ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. यही वजह है कि एक्टर अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते रहते हैं.
क्या करती हैं खेसारी लाल यादव की पत्नी?
चंदा देवी भोजपुरी सिनेमा की बाकी स्टार पत्नियों की तरह लाइमलाइट या इवेंट्स में ज्यादा नहीं दिखती हैं. वह पूरी तरह से खुद को घर-परिवार के लिए समर्पित रखती हैं. चंदा देवी एक हाउसवाइफ हैं. वह घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं और अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देती हैं. खेसारी के लिए वह घर पर एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम का काम करती है. चंदा देवी जानबूझकर मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और सादगी भरा जीवन जीती हैं. खेसारी ने कई बार कहा है कि चंदा देवी का यह सादगी भरा स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
पत्नी के चुनाव लड़ने पर खेसारी ने ये क्या कहा था?
चंदा देवी को टिकट मिलने से पहले जब खेसारी लाल यादव से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा था कि 'मैं चाहता हूं कि वो लड़ें. लेकिन चंदा का मानना है कि यह उनके लिए यह एक कठिन काम हो जाएगा. क्योंकि वह एक हाउस वाइफ हैं.इसके साथ ही वह दो बच्चों की मां भी हैं. ऐसे में चंदा को लगता है कि अगर वह यहां से चली जाएंगी तो उन्हें वक्त देना पड़ेगा. खेसारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि चंदा वक्त निकालें और चुनाव लड़ें. खेसारी ने यह भी कहा था कि वह चंदा को मनाने में लगे हैं. अगर वह मान जाती हैं तो उनका नामांकन करा दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. फिलहाल चंदा देवी ने चुनाव लड़ने की हामी भर दी है और उन्हें आरजेडी ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर चंदा देवी कितना कमाल दिखा पाती हैं.
ये भी पढ़ें: भरण पोषण के लिए पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये लेंगी ज्योति सिंह? जानिए वकील ने क्या-क्या बताया
ADVERTISEMENT
