भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों अपने वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. अंजना का बीते दिन बीच सड़क पर हंगामा करते हुए एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो गाली-गलौच करते हुए भी दिखी थी. वो, जिसके साथ सड़क पर बवाल करते हुए दिखी थीं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोड्यसूर थे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अंजना यूपी के बस्ती जिले में शूटिंग के लिए गई थीं. इस दौरान उनका पारा तब हाई हो गया जब उन्हें पता चला कि उनके ठहरने के लिए कोई भी कमरा बुक नहीं किया गया है. साथ ही साथ उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है. इसके बाद अंजना ने फिल्म प्रोड्यूसर पर जमकर अपना गुस्सा दिखाया. इस दौरान फिल्म यूनिट के तमाम लोग वहां मौजूद थे. बीच सड़क पर एक्ट्रेस का ये हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अब इस पूरी घटना को लेकर के अंजना सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'स्टाफ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगी क्योंकि स्टाफ मेरा परिवार है.' दूसरे पोस्ट में अंजना ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैं अंजना सिंह पिछले एक दशक से बतौर अभिनेत्री फिल्मी दुनिया में काम कर रही हूं. 30 अप्रैल की रात तकरीबन 1 बजे के आसपास जब उत्तर प्रदेश के शहर बस्ती में मैं शूटिंग खत्म करके लौटी तो प्रोडक्शन ने मेरे लिए होटल बुक नहीं किया. फोन पर पूछने पर प्रोडक्शन अनुराग मिश्रा ने होटल स्टाफ और मुझसे अभद्र भाषा में बात की. मेरी गाड़ी को रोका और मेरे स्टाफ के साथ मारपीट और मेरे साथ अभद्रता शुरू कर दी. मेरे विरोध करने पर मुझे ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई बल्कि मेरे परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही. कुछ लोगों ने मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मेरे मना करने के बाद भी सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम करने के इरादे से वायरल कर दिया. मैं सम्मानित प्रेस से प्रतिनिधियों से अपील करना चाहती हूं कि वायरल वीडियो में दिख रहा सच सिर्फ आधा है. मैं मीडिया के तमाम सदस्यों से विनती करना चाहती हूं कि बिना पूरे तथ्यों को सामने आए किसी भी तरह के वीडियो या फोटो को सामने लाने से बचें. मैं बहुत जल्द सामने आकर इस घटना का संपूर्ण सच बताऊंगी और आपके सवालों का खुले मंच पर जवाब भी दूंगी. मुझे अपनी सीमाओं और जिम्मेदारियों का पूरा एहसास है. धन्यवाद अंजना सिंह अभिनेत्री.
कौन हैं अंजना सिंह
अंजना सिंह एक फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वह टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम करती हैं. अंजना का जन्म 7 अगस्त 1990 को उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुआ, और उन्होंने अपनी पढ़ाई बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से पूरी की. अंजना ने 2012 में भोजपुरी फिल्म "एक और फौलाद" से अपने अभिनय की शुरुआत की.उसी साल उन्होंने भोजपुरी टेलीविजन धारावाहिक "भाग ना बचे कोई" से टीवी पर डेब्यू किया था. अंजना सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं, जहां उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके डांस वीडियो अक्सर वायरल होते हैं.
ADVERTISEMENT
