Seema Haider News: सीमा हैदर का ऐसा क्रेज नहीं देखा होगा, गाना गाने लगे वकील साहब!

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी..जिसे अब पूरा देश जान चुका है.

यूपी तक

• 02:37 PM • 26 Jul 2023

follow google news

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी..जिसे अब पूरा देश जान चुका है..सभी इसी लव स्टोरी की चर्चा कर रहे हैं और अपने अपने हिसाब से इस मामले में बात रख रहे हैं..कुछ का कहना है कि सीमा और सचिन का प्यार सच्चा है तो कईयों का मानना है कि सीमा का इस तरह से बॉर्डर क्रास कर के आ जाना और भारतीय रंग में रंग जाना पूरी तरह से संदिग्ध है..इसी बीच खबर आई थी कि सीमा हैदर की तबियत भी खराब हो गई है..जिसके चलते उनके वकील एपी सिंह उनसे मिलने पहुंचे..जहां बाहर निकलकर उन्होनें यूपी तक से कई मुद्दों पर बात की..इसी बीच एपी सिंह ये समझा रहे थे कि सीमा और सचिन के बीच का प्यार कितना गहरा है..और ये समझाते-समझाते उन्होनें सीधे गाना ही गाना शुरू कर दिया..सुनिए आप भी सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को.. 

    follow whatsapp