ADVERTISEMENT
अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोला है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद। आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई? धानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है’ राहुल गांधी ने अपने बयान में जिस तरीके से कथित बाहुबली शब्द का इस्तेमाल देख रहे हैं. उसे सीधे बीजेपी कैंसरगंज से बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जोड़ा देखकर जा रहा है. वैसे राहुल गांधी इससे पहले हरियाणा जाकर प्रदर्शन कारी पहलवानों से भी मुलाकात की है. वहीं, अखिलेश यादव ने भी इस पूरे वाक्यों पर सरकार घेरा.
ADVERTISEMENT
